-पीएम मोदी ने पिछली सरकार को बताया गंगा की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार

-बिना किसी पार्टी का नाम लिये कही अपने मन की बात

VARANASI

अपने खास भाषण कौशल के लिए अलग पहचान रखने वाले पीएम नरेन्द्र दामोदर मोदी ने वाजिदपुर में भी अपना अंदाज बरकरार रखा। अपनी उपलब्धियां गिनाने के साथ ही उन्होंने पिछली सरकार की नाकामियों को भी जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया। वाजिदपुर के मंच से भले ही किसी पार्टी का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने इशारों-इशारों में पिछली सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने गंगा में जलमार्ग न बन पाने से लेकर गंगा की दुर्दशा के लिए पिछली सरकार को जिम्मेदार बताया। जलमार्ग पर उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने नदियों की ओर ध्यान न देकर देश के साम‌र्थ्य की उपेक्षा की है। आजादी के बाद पहली बार हमारी सरकार ने नदी मार्ग को व्यापार और कारोबार के लिए सक्षम बनाया है। अपने आगे के भाषण में उन्होंने गंगा की वास्तविक स्थिति के लिए फिर से पिछली सरकार को दोषी ठहराया। कहा कि पहले की सरकार ने गंगा सफाई के नाम पर हजारों करोड़ रुपये पानी में बहा दिया। पर इसका नतीजा कुछ नहीं निकला। हमारी सरकार पैसों को गंगा की सफाई में लगा रही है। जो भी पैसे खर्च हो रहे हैं उनसे मां गंगा साफ हो रही हैं।