असम के चुनावी दौरे पर प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय असम दौरे पर जाएंगे। यहां वह असम विधानसभा चुनाव के लिए आज से प्रचार अभियान शुरू करेंगे। पीएम आज पांच चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि असम में 4 और11 अप्रैल को दो चरणों में चुनाव होने हैं। असम में विधानसभा की 126 सीटें हैं और बीजेपी 91 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी ने 24 सीटें असम गण परिषद को दी हैं जबकि बाकी सीटें बोडो पीपुल्स फ्रंट और दो अन्य छोटी पार्टियों को दी गई हैं। भाजपा ने केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल को असम में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है, जो माजुली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

जोरहाट में रात बितायेंगे प्रधानमंत्री

पीएम मोदी सुबह 10.30 बजे तिनसुखिया में रैली को संबोधित करेंगे, दोपहर 12.30 बजे माज़ुली में रैली को संबोधित करेंगे, दोपहर 2 बजे बिपुरिया में रैली को संबोधित करेंगे, दोपहर 3 बजे बोकाखाट में रैली को संबोधित करेंगे, शाम 6 बजे जोरहाट में बुद्धिजीवियों से मुलाकात करेंगे, पीएम जोरहाट में चाय बागान में काम करने वालों से मुलाकात कर सकते हैं, पीएम आज रात जोरहाट में ही रुकेंगे।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk