RANCHI: प्रधानमंत्री के रांची आगमन को लेकर पुलिस अधिकारियों ने उनकी सुरक्षा की तैयारी कर ली है। एयरपोर्ट में सुरक्षा में नवनियुक्त आइपीएस अधिकारी तैनात रखेंगे। इनमें एसएसपी अनीश गुप्ता, ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह व सिटी एसपी अमन कुमार शामिल हैं। इनके अलावा अलग से बाहरी एरिया में 350 जवान और पुलिस अफसर भी तैनात रहेंगे। इनमें डीएसपी रैंक से लेकर इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, जमादार और सिपाही शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, विशेष परिस्थिति के लिए एक कारकेड भी तैयार करके रखा जाएगा। एयरपोर्ट के आसपास ऊंचे भवनों पर भी पुलिस के कुछ जवान तैनात रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक, उनकी सुरक्षा की मॉनिटरिंग डीजीपी करेंगें। जबकि एडीजी स्तर के अधिकारी बाहरी सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करेंगे। हालांकि, इस संबंध में वरीय अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा कारणों से उनकी सुरक्षा में तब्दीली भी की जा सकती है।

एसपीजी के जवान आएंगे रांची

प्रधानमंत्री के आगमन से दो दिन पूर्व दिल्ली से एसपीजी की टीम रांची आएगी। प्रधानमंत्री के लिए बुलेट कार भी मंगाई जाएगी। प्रधानमंत्री उसी बुलेट कार में मोरहाबादी के सभास्थल पर जाएंगे। जहां से नई योजना की शुरुआत करेंगे। मोरहाबादी में लगनेवाले सारे दुकानदारों को वहां से हटाया जाएगा। पुलिस ने पांच ड्रोन कैमरा भी लिया है, जिससे हवाई निगरानी की जाएगी।