फीफा के चलते रद्द

14 और 15 जुलाई को होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में एक विकास बैंक स्थापित करने, संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संगठनों में सुधार और विस्तार पर फैसले को अंतिम रूप दिया जाएगा. ब्राजील के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला पड़ाव बर्लिन में होगा. फिर वो रविवार को रात बिताने के बाद सोमवार को ब्राजील के शहर फोर्टालेजा के लिए रवाना होंगे जहां ब्रिक्स सम्मेलन होना है. इस सम्मेलन में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और साउथ अफ्रीका के राष्ट्राध्यक्ष भाग लेंगे. पहले नरेंद्र मोदी की योजना बर्लिन में चांसलर एंजला मार्केल से भी मुलाकात करने की थी, लेकिन जर्मनी के फीफा व‌र्ल्ड के फाइनल में पहुंचने की वजह से इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. मार्केल मैच देखने के लिए ब्राजील में होंगी.

पहली बार करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल भी जा रहा है. इसमें वित्त राज्यमंत्री निर्मला सीतारमन, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एके डोभाल, विदेश सचिव सुजाता सिंह, और वित्त सचिव अरविंद मायाराम शामिल हैं. इसी वर्ष 26 मई को सत्ता संभालने वाले मोदी पहली बार चीन के राष्ट्रपति जिंगपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ-साथ ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी यात्रा के दौरान द्विपक्षीय बैठक करेंगे और दक्षिण अमेरिकी देशों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. गौरतलब है कि दक्षिणी अमेरिकी देशों के नेताओं को ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रोउस्सेफ ने ब्रिक्स देशों के नेताओं के साथ मुलाकात करने के लिए न्योता दिया है. इस बात की पूरी संभावना है कि भारत इस बैठक में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार और सुधार पर जोर देगा.

International News inextlive from World News Desk