घायल सैनिकों से मिलेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार सुबह पठानकोट एयरबेस पहुंच गए। यहां पीएम मोदी हालात का जायजा लेंगे और हमले में घायल हुए सैनिकों से भी मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी पांजाब से जुड़े हुए भारत पाकिस्तान के बार्डर का हेलीकाप्टर से हवाई निरीक्षण भी कर सकते हैं। पीएम मोदी का यह दौरा पठानाकोट एयरबेस को पूरी तरह सुरक्षित करने के बाद तय किया गया है।

तलाशी अभियान पूरा, एयरबेस सुरक्षित

ज्ञात हो कि बीते शनिवार को पठानकोट एयरबेस पर खड़े फाइटर जेट हेलीकाप्टर और हथियारों को नष्ट करने के लिए 6 आतंकवादियों ने हमला बोल दिया था। दो दिन चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने सभी आतंकियों को मार गिराया था। इसके बाद सुरक्षा बल कई किलोमीटर में फैले एयरबेस की सघन तलाशी का अभियान चला रहे थे। सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान को शुक्रवार देर रात पूरा कर एयरबेस को पूरी तरह से सुरक्षित घोषित कर दिया था।

पाक आतंकियों के खिलाफ करे तुरंत कार्रवाई

पठानकोट में हमले से ठीक एक सप्ताह पहले पीएम मोदी ने अचानक लाहौर दौरा कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की थी। पठानकोट हमले के बाद पीएम मोदी ने नवाज शरीफ को सीध्ो शब्दों में कहा कि हमलावरों के खिलाफ सख्त और तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा न करने पर दोनों देशों के बीच होने वाली विदेशी सचिवों की बातचती भी खतरे में पड़ सकती है। वहीं सूत्रों की माने तो नवाज शरीफ ने एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाकर हमले की जांच करने का आदेश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि हम भारत के साथ्ा मिल कर आतंकवाद की लडा़ई जारी रखेंगे।

National News inextlive from India News Desk