गुजरात में हुआ जन्म

गुजरात राज्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है। नरेंद्र मोदी का और गुजरात का गहरा नाता है क्योंकि साल 1950 में वडनगर गुजरात में ही नरेंद्र मोदी का जन्म हुआ था।

चाय वाला पीएम बना

वडनगर में नरेंद्र मोदी का बचपन बेहद गरीब परिवार में बीता है। इन्होंने यहां पर बचपन में रेलवे स्टेशन पर चाय भी बेची है। आज वही चाय वाला देश का प्रधानमंत्री बन गया है।

गुजरात में pm की धुआंधार रैली,वो 10 बातें ज‍िनसे आज मोदी छू सकते लोगों का द‍िल

गुजरात आगे बढ़ रहा

आज वडनगर रेलवे स्टेशन देश के मुख्य पयर्टन स्थलों में शामिल किया जा रहा है। गुजरात काफी तेजी से देश में आगे बढ़ रहा है। पीएम इसका जिक्र करके जनता का दिल छू सकते हैं।

चाय बेची देश नहीं बेचा

मोदी ने हाल ही में कई मंचों पर जिक्र किया है उन्होंने चाय बेची है देश नहीं बेचा है। इतना ही नहीं वह गुजरातियों को अपने काम और फिर विकास का महिमा मंडन भी कर सकते हैं।

गुजरात में pm की धुआंधार रैली,वो 10 बातें ज‍िनसे आज मोदी छू सकते लोगों का द‍िल

मैं इस मिट्टी का बेटा हूं

हाल की रैलियों में पीएम बोले थे कि मैं इस मिट्टी का बेटा हूं, आज मैं जो भी हूं उसे गुजरात के लोगों ने बनाया है, यह मैं कभी नहीं भूलुंगा। एक बार मोदी इसका जि्क्र कर सकते हैं।

राजनीतिक सफर गुजरात

नरेंद्र मोदी का राजनीतिक करियर भी गुजरात से ही शुरू हुआ है। 1967 में 17 साल की उम्र में अहमदाबाद गए और वहां उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सदस्यता ग्रहण की।

गुजरात में pm की धुआंधार रैली,वो 10 बातें ज‍िनसे आज मोदी छू सकते लोगों का द‍िल

सीएम के रूप में चुने गए  

एक मुख्यमंत्री के तौर पर भी नरेंद्र मोदी ने गुजरात का विशेष ख्याल रखा है। शायद तभी जनता ने उन पर भरोसा करके 2007 में उन्हें दूसरी बार गुजरात का सीएम चुन लिया था।

निवेश के योग्य गुजरात

मोदी ने गुजरात को अधिक से अधिक निवेश के योग्य बनाया, जिससे यहां कि जनता को रोजगार मिल सके। 2008 में मोदी ने टाटा को नैनो कार संयंत्र खोलने के लिए बुलाया।

गुजरात में pm की धुआंधार रैली,वो 10 बातें ज‍िनसे आज मोदी छू सकते लोगों का द‍िल

धनी राज्यों में गुजरात

आज वर्तमान में गुजरात बिजली, सड़क और रोजगार के मामले में काफी विकसित हो चुका है। वर्तमान में इसकी गिनती देश के धनी और विकसित राज्यों में गिनती होने लगी है।

गांव तक हुए हाई टेक

एक मुख्यमंत्री के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी जनता को गुजरात के विकास का आईना जरूर दिखाएंगे। गुजरात में हाईटेक सिटी तो हैं ही आज कई गांव भी ऐसे हैं जो काफी हाईटेक हो चुके हैं।

तीन तलाक दिया तो होगी 3 साल की जेल, दो तलाक अभी भी मान्य

National News inextlive from India News Desk