सलमा डैम की शुरुआत

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र पांच देशों अफगानिस्तान, कतर, स्विट्जरलैंड, अमेरिका और मैक्सिको यात्रा पर निकले हैं। प्रधानमंत्री की इन पांच देशों की यात्रा पर टेक्नालॉजी ट्रांसफर, फॉरेन इन्वेस्टमेंट, बिजनेस और न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप की मेंबरशिप पर डिस्कशन होगा। ऐसे में सबसे खास बात तो यह है कि आज उनका नाश्ता सुबह दिल्ली में लंच अफगानिस्तान में और डिनर कतर में होना है। आज अफगानिस्तान में पीएम मोदी वहां के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ 551 मीटर लंबे सलमा डैम की शुरुआत करेंगे। 1976 में यह डैम गृहयुद्ध में पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था, जिसे अब भारत की मदद से 1437 करोड़ रुपये खर्च कर बनाया गया है। इसके बाद कतर का रुख करेंगे। खाड़ी क्षेत्र में बिजनेस पार्टनरशिप के लिए 2014-15 में कतर के साथ ट्रेड 15 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया था।

ओबामा के बुलावे पर

वहीं इसके बाद प्रधानमंत्री स्िवट्रजरलैंड और फिर 7-8 जून अमेरिका में रहेंगे। यहां पर वह राष्ट्रपति बराक ओबामा के बुलावे पर जा रहे हैं। बराक ओबामा उन्हें और कुछ खास नेताओं को अपनी प्रेसिडेंसी के आखिरी साल में बुला रहे हैं। इस संबंध में फॉरेन सेक्रेटरी एस जयशंकर प्रसाद का कहना है कि इस दौरान एनएसजी में मेंबरशिप के मुद्दे पर बातचीत होनी है। अभी हाल ही में 48 देशों में वाले एनएसजी में मेंबरशिप के लिए भारत ने 12 मई को ही एप्लिकेशन दी है। वहीं इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैक्सिको जाएंगे। यहां पर भी जरूरी मुद्दों पर बातचीत करने के बाद वह भारत के लिए रवाना होंगे और रास्ते में उनका  प्लेन फ्यूल भरवाने के लिए जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में लैंडिंग करेगा। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही हैं कि हो सकता इस दौरान मोदी इस समय का सदुपयोग करें।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk