varanasi@inext.co.in

VARANASI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र भर दिया है। अपने ऐफिडेविट में पीएम मोदी ने अपनी सपत्ति से जुड़ी सारी जानकारी दी है। पिछले पांच सालों में पीएम मोदी की आय 9 लाख से 19 लाख हो गई है। आयकर रिटर्न के मुताबिक, पीएम मोदी की कुल आय 2013-14 में 9,69,711 रुपये, 2014-15 में 8,58,780 रुपये, 2015-16 में 19,23,160 रुपये, 2016-17 में 14,59,750 रुपये और 2017-18 में 19,92,520 रुपये है। बता दें कि पीएम मोदी के खिलाफ एक भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है।

हाथ में सिर्फ 38 हजार रुपये कैश

अपने ऐफिडेविट में पीएम मोदी ने बताया है कि उनके पास सिर्फ 38,750 रुपये कैश है। इसके अलावा, गांधी नगर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एनएससी ब्रांच में पीएम का एक अकाउंट है, जिसमें 4,143 रुपये जमा हैं। अपने हलफनामा में पीएम मोदी ने यह भी बताया है कि उनके नाम पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1,27,81,574 रुपये का फिक्स्ड डिपाजिट और एलएंडटी इंफ्रास्ट्रक्चर में 20,000 रुपये का बॉन्ड है। इसके अलावा, पीएम मोदी के पास 7,61,466 रुपये का नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और 1,90,347 रुपये का जीवन बीमा है। पीएम मोदी ने अपने ऐफिडेविट में चार सोने की अंगूठियों का भी जिक्र किया है, जिनका वजन 45 ग्राम और कीमत 1,13,800 रुपये है। इसी तरह प्रधानमंत्री मोदी ने हलफनामा में अपनी कुल चल संपत्ति 1,41,36,119 रुपये बताई है।

इतनी है अचल संपत्ति

अगर अचल संपत्ति की बात करें तो पीएम मोदी ने अपने ऐफिडेविट में गुजरात के गांधीनगर में 3531.45 स्क्वायर फुट के एक प्लॉट का जिक्र किया है। उन्होंने बताया है कि इस प्लॉट के 169.81 स्क्वायर फुट पर कंस्ट्रक्शन है। बता दें कि यह प्लॉट 25 अक्टूबर, 2002 को 1,30,488 रुपये में खरीदा गया था और इसपर 2,47,208 रुपये का इन्वेस्टमेंट है। अभी इस प्लॉट की वैल्यू बाजार में 1,10,00,000 रुपये है। इसी तरह पीएम मोदी ने अपने ऐफिडेविट में अपनी कुल अचल संपत्ति 1,10,00,000 रुपये बताई है। बता दें कि पीएम मोदी के नाम पर कोई भी लोन नहीं है।

पीएम मोदी की व्यक्तिगत जानकरी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपना पता 'C/1, Someshwar Tenament, Ranip, Ahmedabad-382480, Gujarat' बताया है। उनका लोकसभा क्षेत्र 'गांधीनगर' और विधानसभा सभा क्षेत्र 'साबरमती' है। बता दें कि ऐफिडेविट में 'स्पाउस' के रूप में पीएम मोदी ने अपनी पत्नी जशोदाबेन का नाम दिया है। हालांकि, उन्होंने हलफनामा में अपनी पत्नी की संपत्ति के बारे में अनभिज्ञता जाहिर किया है। अगर शिक्षा की बात करें तो पीएम मोदी ने गुजरात एसएससी बोर्ड से एसएससी, दिल्ली में दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए और अहमदाबाद स्थित गुजरात यूनिवर्सिटी से एमए की पढाई  की है।