देश वापस लौटे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी छह दिवसीय यात्रा के बाद देश वापस आ गए हैं। अगर इस यात्रा के खास बिंदुओं पर ध्यान दिया जाए तो इस यात्रा से भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत शुरु होने का रास्ता खुल गया है। दोनों देशों की तरफ से बातचीत के लिए सकारात्मक संकेत दिए गए। वहीं ब्रिक्स देशों के सम्मेलन और एससीओ सम्मेलन में भारत की ओर से भाग लेते हुए पीएम मोदी ने एक अहम भूमिका निभाई।

I complete my tour of Central Asia. My visits to these 5 nations convince me that India & Central Asia must reconnect on a larger scale.

— Narendra Modi (@narendramodi) July 13, 2015

Strong ties between India & Central Asia are important for the future that we seek for our countries & our region.

— Narendra Modi (@narendramodi) July 13, 2015

Home after a historic Central Asia visit that covered tremendous ground in enhancing India's ties with the region. pic.twitter.com/WqeBOYPI0f

— PMO India (@PMOIndia) July 13, 2015


मोदी ने यात्रा को बताया ऐतिहासिक
मोदी ने अपनी यात्रा समाप्त करते हुए ट्वीट करते हुए बताया कि यह एक ऐतिहासिक यात्रा है जिसने भारत और मध्य एशिया के देशों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ किया है। उन्होंने कहा कि अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद वह विश्वास से इस बात को कह सकते हैं कि भारत और मध्य एशिया के देशों के वृहद रूप में एक दूसरे के साथ जुड़ना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा भारत और इन देशों के बीच अच्छे संबंध भारत और मध्य एशिया के भविष्य के लिए जरूरी हैं।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk