-लखनऊ में औद्योगिक निवेश ग्राउन्ड बे्रकिंग सेरेमनी का बरेली कलेक्ट्रेट में देखा गया लाइव प्रसारण

-60 हजार करोड़ रुपए के औद्योगिक निवेश को पीएम ने बताया रिकार्ड ब्रेकिंग सेरेमनी

BAREILLY :

लखनऊ में पीएम मोदी के औद्योगिक निवेश ब्रेकिंग सेरेमनी में बरेली के तीन प्रोजेक्ट को शामिल किया गया है। इस सेरेमनी का लखनऊ से लाइव प्रसारण किया गया। जिसका बरेली के कलेक्ट्रेट सभागार में लाइव प्रसारण संडे को देखा गया। प्रसारण 12:10 से 2:10 तक किया गया। इसमें डीएम वीरेन्द्र कुमार सिंह, सीडीओ सत्येन्द्र कुमार, बीजेपी सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, जिलाध्यक्ष रविन्द्र राठौर, गुलशन आनंद, उद्यमी राजेश गुप्ता, सुरेश सुन्दरानी, भारत भूषण शील, अजय शुक्ला सहित उद्योग जगत से जुडे़ अनेकों उद्यमी और समाजसेवियों के साथ अफसर भी मौजूद रहे।

सीबीगंज में बनेगा उच्च क्लास होटल

औद्योगिक निवेश का शुभारम्भ ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में 60 हजार करोड़ रुपए के निवेश रखे गए हैं.यह निवेश विभिन्न 84 सेक्टरों में लांच किए गए। बरेली जनपद के 3 प्रोजेक्टों को भी सेरेमनी में शामिल किया गया है। जिसमें बीएल एग्रो प्रोजेक्ट 323 करोड़ रुपए, क्रीमी डेयरी 100 करोड़ रुपए को जो आंवला में स्थापित की जाएगी, वहीं तीसरा सिक्का प्रोमोटर्स 28.51 करोड़ रुपए का जिसमें सीबीगंज में उच्च क्लास होटल निर्माण कार्य है। पीएम ने इस औद्योगिक निवेश को रिकार्ड ब्रेकिंग बताया। उन्होंने कहा कि यूपी में तेजी से बढ़ते विकास औद्योगिक स्थापना, इन्फ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, किसान उत्थान कार्यो आदि के लिए प्रदेश की योगी सरकार की प्रशंसा की। लाइव प्रसारण से पूर्व कलेक्ट्रेट में डीएम वीरेन्द्र कुमार सिंह ने उद्यमियों के साथ जिला उद्योग बन्धु की बैठक की। जनपद में औद्योगिक विकास के लिए हर सम्भव सहयोग की बात कही।