जसोदाबेन का ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी भी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन आज राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में कुछ सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने जा रही थी। इस दौरान वह कोट्टा-चित्तौड़ हाइवे पर हुई दुर्घटना में घायल हो गई हैं। घायलों में जसोदा बेन का ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी भी है।

एक्‍सीडेंट में pm मोदी की पत्‍नी घायल 1 शख्‍स की मौत,उंझा में रहती हैं जसोदाबेन

अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चला

हादसे के तुरंत बाद पहुंची पुलिस ने जसोदाबेन सहित तीन घायलों को चित्तौड़ के अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां पर इन सभी का उपचार जारी है। हादसे में जसोदाबेन के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं रोड एक्सीडेंट में एक शख्स की जान चली गई है। हालांकि अभी इस हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

एक्‍सीडेंट में pm मोदी की पत्‍नी घायल 1 शख्‍स की मौत,उंझा में रहती हैं जसोदाबेन

छोटे भाई अशोक के साथ रहती हैं जसोदाबेन

बतादें कि पीएम नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन एक स्कूल टीचर रही हैं। वह उंझा में अपने छोटे भाई अशोक के साथ रहती हैं। जसोदाबेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जरूर हैं लेकिन वे दोनों एक लंबे से साथ नहीं रहते हैं। जसोदाबेन जब 15 साल की थीं और नरेंद्र मोदी 17 साल के थे तभी उनका विवाह हुआ था।

एक्‍सीडेंट में pm मोदी की पत्‍नी घायल 1 शख्‍स की मौत,उंझा में रहती हैं जसोदाबेन

मोदी जी से अलग से सामाजिक कार्यों से जुड़ीं

विवाह के कुछ समय बाद ये लोग स्वेच्छा से अलग रहने लगे। जसोदाबेन ने मोदी से अलग होने के बाद धोलका से अपनी पढाई पूरी की। इसके बाद एक सरकारी स्कूल में टीचर की नौकरी शुरू कर दी। यह 2009-10 में सेवानिवृत होने के बाद से सामाजिक कार्यों से जुड़ी हैं।

एक्‍सीडेंट में pm मोदी की पत्‍नी घायल 1 शख्‍स की मौत,उंझा में रहती हैं जसोदाबेनयहां पैसेंजर ने मेट्रो को लगाई 35 लाख की चपत, इस एक वजह से घर ले जाते हैं टोकन

National News inextlive from India News Desk