देहरादून, पीएम मोदी 7 नवंबर को दिवाली पर केदारनाथ के दर्शन करेंगे। उनके दौरे की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस दौरान वे केदारनाथ में किये जा रहे पुनर्निर्माण कार्यो का इंस्पेक्शन भी करेंगे। इसके बाद चीन सीमा पर तैनात सेना चौकियों में जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे।

पुनर्निर्माण कार्यो का लेंगे जायजा

केदारपुरी का पुनर्निर्माण की पीएम खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। दो बार वे ड्रोन की लाइव तस्वीरों के जरिए कार्यो का जायजा ले चुके हैं। अब तक केदारनाथ में पुनर्निर्माण के कार्य जारी हैं। इस बार वे खुद केदारनाथ में कार्यो का जायजा लेने खुद पहुंच रहे हैं। पहले बताया जा रहा था कि वे कुछ कार्यो का लोकार्पण भी केदारनाथ में कर सकते हैं, लेकिन निकाय चुनाव के चलते इस पर असमंजस बना है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ। देवेंद्र भसीन के अनुसार प्रधानमंत्री 7 नवंबर को केदारनाथ के दर्शन करेंगे। सुबह वे दिल्ली से विशेष विमान के जरिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर केदारनाथ रवाना होंगे।