टीचरों को मेरा सलाम

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि शिक्षक दिवस के अवसर पर सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन को पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी और कहा कि वह हमेशा पूरे देश के लिए प्रेरणा के स्रोत रहेंगे. इसके अलावा मोदी ने इस अवसर पर देशभर के शिक्षकों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि,'ज्ञान की ज्योति जलाने वालों को मेरा सलाम'. गौरतलब है कि प्रत्येक साल डा. राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है.

मोदी सर की एक्स्ट्रा क्लॉस

आपको बता दें कि आज टीचर डे के अवसर पर मोदी देशभर के बच्चों को संबोधित करेंगे. मोदी के देशभर के बच्चों के साथ संवाद को सक्सेसफुल बनाने के लिए ह्यूमन रिसोर्स मिनिस्ट्री ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.  इस मामले में मिनिस्ट्री ने स्टेट्स को कार्यक्रमों के लाइव ब्रॉडकास्ट के लिए साफ निर्देश दिए हैं. सूत्रों के अनुसार इस बात की जांच की जाएगी कि कितने स्कूलों ने मोदी के भाषण को लाइव ब्रॉडकास्ट करवाया. हालांकि एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी ने कहा कि इस कार्यक्रम में बच्चों का शामिल होना अनिवार्य नही है. प्रधानमंत्री की स्पीच दोपहर 3:00 बजे से शुरू होकर 4:45 तक चलेगी.

स्पीच ब्रॉडकास्टिंग की होगी फोटोग्राफी

इस कार्यक्रम को कितने स्कूलों में प्रसारित किया गया यह जानने के लिए कार्यक्रम की फोटोग्राफी की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही इस प्रसारण पर होने वाला खर्च सरकारी स्कूलों और प्राइमरी स्कूलों को मिलने वाली ग्रांट से निकाला जाएगा. गौरतलब है कि एक स्कूल पर इस स्पीच को ब्रॉडकास्ट करने का खर्चा लगभग 7000 रुपये आएगा. इस तरह देश के 1 लाख 80 हजार स्कूलों में ब्रॉडकास्ट करने पर खर्च 1 अरब 26 करोड़ आएगा.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk