- जिला नगरीय विकास अभिकरण तैयारियों में जुटा

>varanasi@inext.co.in

VARANASI

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों के लिए वृहद गृह प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। शासन के फरमान के बाद जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) इसकी तैयारियों में जुट गया है। जिन लाभार्थियों का आवास निर्माण पूरा हो गया है। उन्हें धूमधाम से घर में प्रवेश दिलाया जाएगा। डूडा के सहायक परियोजना अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि योजना का लक्ष्य वर्ष 2022 तक शहरी क्षेत्र के सभी पात्र लाभार्थियों को आवास मुहैया कराना है। आवासों की जियो टैगिंग और ग्राउंडिंग कराई जा रही है।

आवास निर्माण में लाएं तेजी

शहर में बन रहे प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण तेज करने का डीएम सुरेन्द्र सिंह ने निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों को दूसरी किश्त मिल गई है। वे जल्द आवास निर्माण का कार्य पूरा कराएं, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। इस योजना के तहत कुल 8,262 आवास बनाए जाने हैं। इसमें करीब 3000 आवासों पर काम चल रहा है, जबकि 500 से ज्यादा आवास बनकर तैयार हैं।