-सीएम नीतीश कुमार ने तैयार किया बड़ा प्लान, आईएमए की टीम को देनी है रिपोर्ट

PATNA: पटना मेडिकल कॉलेज की तस्वीर बदलने वाली है। अब सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल की श्रेणी में होगा जहां आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। इसके लिए खुद सीएम नीतीश कुमार पहल कर रहे हैं। वह पीएमसीएच को प्रदेश के अस्पतालों का आइना बनाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने स्ट्रक्चर तैयार करने का प्लान तैयार किया है जिसके लिए डॉक्टरों से सुझाव मांगा है। पीएमसीएच में विश्व स्तरीय सुविधा देने के लिए सीएम के निर्णय पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने क्ख् डॉक्टरों की टीम बनाकर पड़ताल करना शुरू कर दी है।

पटना मेडिकल कॉलेज पर प्रदेश का लोड

पटना मेडिकल कॉलेज में पूरे प्रदेश का लोड होता है। हर एरिया से रेफर केस यहां इमरजेंसी में आते हैं लेकिन पीएमसीएच में प्रदेश स्तर की हर व्यवस्था नहीं है। ऐसे में आए दिन शिकायत मिलती है। बेड से लेकर इलाज में लापरवाही तक के आरोप लगते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय से लेकर अफसरों तक का पूरा जोर पीएमसीएच पर ही रहता है लेकिन मरीजों की भीड़ के कारण व्यवस्था गड़बड़ हो जाती है। ऐसे में काफी दिनों से हास्पिटल को सुपर स्पेशलिटी का दर्जा दिलाने की बात चल रही थी लेकिन योजना पर काम नहीं हो पा रहा था। इस बार सीएम नीतीश कुमार ने रुचि दिखाई है जिससे उम्मीद है कि बहुत जल्द पीएमसीएच की तस्वीर बदल जाएगी।

सीएम ने डॉक्टरों से मांगा सुझाव

सीएम ने राज्य के वरीय चिकित्सकों से पटना मेडिकल कॉलेज एव हॉस्पिटल को विश्व स्तरीय बनाने के लिए सुझाव देने को कहा है। इसके लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने क्फ् डॉक्टरों की टीम बनाई है जो पटना मेडिकल कॉलेज के हर प्वाइंट को पढ़कर रिपोर्ट तैयार करेगी कि कैसे पीएमसीएच को विश्व स्तरीय सुविधाएं दिलाई जा सकती है। आईएमए ने बैठक कर प्लान तय किया जिसके बाद रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

ऐसा है डॉक्टरों का प्लान

-मल्टीलेवल हॉस्पिटल में एक हजार से अधिक बेड।

-इमरजेंसी की क्षमता बढ़ाकर अत्याधुनिक बनाया जाएगा।

-लीवर और हार्ट ट्रांसप्लांट की होगी व्यवस्था।

-कार्डियोलॉजी विभाग को और हाईटेक किया जाएगा।

-आईसीयू की संख्या बढ़ाकर अत्याधुनिक बनाया जाएगा।

-देश के टॉप क्लास के डॉक्टरों की तैनाती करना।

-मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी सेवा को पूरी तरह से हाईटेक करना।

-हर मार्च का अपडेट विभाग बनना और बड़े पैमाने पर विस्तार किया जाना।

-किडनी ट्रंासप्लांट को लेकर भी हाईटेक व्यवस्था।

-ओपीडी को भी बनाया जाएगा पूरी तरह से हाईटेक।

- इलेक्ट्रानिक सिस्टम को अपडेट कर पूरी तरह से बनाया जाएगा कम्प्यूटराइज्ड।

ये टीम सीएम को देगी रिपोर्ट

-डॉ एस एन आर्य, अध्यक्ष

-डॉ डी के चौधरी, सदस्य

-डॉ नरेंद्र प्रसाद, सदस्य

-डॉ गोपाल प्रसाद सिंहा, सदस्य

-डॉ एए हई, सदस्य

-डॉ कैप्टन विजय शंकर सिंह, सदस्य

-डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह, सदस्य, अध्यक्ष आईएमए

-डॉ अजय कुमार, संयोजक सदस्य -

-डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, सदस्य

-डॉ अमरकांत झा, सदस्य

-डॉ हरिहर दीक्षित, सदस्य

-डॉ ब्रजनंदन कुमार, सदस्य सचिव -डॉ बसंत सिंह, सदस्य

सीएम का फैसला पूरे प्रदेश के लिए काफी कल्याणकारी है। आईएमए टीम बनाकर रिपोर्ट देगा जो पीएमसीएच को विश्व स्तरीय बनाने में सहायक होगा।

-डॉ ब्रजनंदन कुमार, स्टेट सेक्रेटरी

आईएमए, बिहार