कंप्लेन मिलने से मोदी नाराज
देश भर में पिछले कुछ दिनों से देरी से चल रही ट्रेनों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी काफी नाराज बताए जा रहे हैं. पीएम ने रेल मंत्री से पूछा है कि आखिर ट्रेनें इतनी देरी से क्यों चल रही हैं? उन्होंने फाइल देखी और कहा कि इमरजेंसी के दौरान कैसे समय पर चलती थी ट्रेनें? वहीं पुराने रिकॉर्ड्स देखें तो उस वक्त भी ट्रेनें 90 परसेंट तक समय से चला करती थीं. फिलहाल उन्होंने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से जवाब मांगा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मसले पर पीएमओ के मेल और सोशल साइट पर कई शिकायत आने के बाद प्रधानमंत्री नाराज चल रहे हैं.

शिकायतों पर दे रहे हैं ध्यान
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि, पीएमओ को लगातार सांसदों, मंत्रियों और जनता से ट्रेनों की देरी से जुड़ी शिकायतें मिल रही हैं. इन शिकायतों को मंत्रालय में भेज दिया गया है. इनमें से कई शिकायतों में कहा गया है कि इमरजेंसी के वक्त ट्रेनें कैसे समय पर चलती थीं. वहीं पीएम की नाराजगी के बाद से रेल मंत्री सुरेश प्रभु खुद ट्रेनों की देरी से जुड़ी शिकायतों पर ध्यान दे रहे हैं. और इस चुनौती से निपटने की तैयारी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि रेल मंत्री ट्रेनों का समय और दूसरी चीजों का अध्ययन खुद ही कर रहे हैं.

इनक्वायरी नंबर चालू है
आपको बताते चलें कि पैसेंजर्स को परेशानी से बचाने के लिए रेलवे इश्तहार जारी करता है. इसमें पूछताछ के लिए पैसेंजर्स को एक नंबर उपलब्ध कराया जाता है जिससे ट्रेन के आने और जाने का पता चलता है. ऐसे में आप ट्रेन के सफर के लिए घर से निकल रहे हैं तो एक बार रेलवे के पूछताछ नंबर पर फोन कर ट्रेन की जानकारी जुटा सकते हैं जिससे आपका समय बच जाता है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk