इंडियन कंपनी एक्ट में पंजीकरण, 1894 में शुरू हुआ है बैंक

लाला लाजपत राय चाहते थे कि अपने राष्ट्र का एक बैंक हो जिसका फायदा भारतीयों को मिले। क्योंकि उस टाइम जो बैंक थे वे अंग्रेजों के थे और वे भारतीयों को भारतीयों को जमा पर थोड़ा ब्याज तो देते थे लेकिन मोटा मुनाफा खुद ले जाते थे। राष्ट्र सम्मान और स्वदेशी आंदोलन के तहत एक बैंक स्थापित करने का निर्णय लिया गया। 19 मई, 1894 को इंडियन कंपनी एक्ट के तहत पंजाब नेशनल बैंक का पंजीकरण किया गया। इसका कार्यालय वर्तमान पाकिस्तान के लाहौर शहर के अनारकली बाजार में खोला गया। आम लोगों के लिए 12 अप्रैल, 1895 को बैंक खोल दिया गया।

लाहौर से शुरू हुआ था पंजाब नेशनल बैंक,जानें घोटाले में फंसे बैंक की पूरी कहानी

महात्मा गांधी और नेहरू जैसे बड़े नेताओं के खाते इसी बैंक में

इस बैंक के बोर्ड में स्वदेशी आंदोलन से जुड़े दयाल सिंह मजीठिया, लाला हरकिशन लाल, लाला लालचंद, काली प्रोसन्ना रॉय, ईसी जस्सावाला, प्रभु दयाल, बख्शी जैसी राम और लाला धोलन दास शामिल थे। लाला लाजपत राय शुरुआत के सालों में इस बैंक के प्रबंधन से सक्रिय रूप से जुड़े रहे। बैंक की पहली बोर्ड बैठक 23 मई, 1894 में हुई थी। इस बैंक में महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी जैसे राष्ट्रीय नेताओं के खाते थे। इसी बैंक में जलियांवाला बाग कमेटी का भी खाता इसी बैंक में था। वर्तमान में बैंक के सीईओ एवं एमडी सुनील मेहता हैं और बैंक का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।

लाहौर से शुरू हुआ था पंजाब नेशनल बैंक,जानें घोटाले में फंसे बैंक की पूरी कहानी

1900 में लाहौर के बाहर पहली बार इस बैक ने रखा कदम

पीएनबी ने लाहौर के बाहर अपनी पहली ब्रांच 1900 में कराची और फिर पेशावर में खोला गया। भारत के बाहर बैंक की शाखाएं यूके, हांगकांग, कोलून, दुबई, काबुल तक फैली हैं। इसके अलावा बैंक की उपस्थिति कजाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, चीन, नार्वे और आस्ट्रेलिया में भी है। भूटान स्थित ड्रक पीएनबी बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी है। इस बैंक की 5 शाखाएं हैं। नेपाल में एवरेस्ट बैंक लिमिटेड में पीएनबी की 20 फीसदी हिस्सेदारी है। इस बैंक की 50 शाखाएं हैं। इसके अलावा कजाकिस्तान में जेएससी (एसबी) पीएनबी में पंजाब नेशनल बैंक की 84 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 31 मार्च, 2017 तक बैंक के कुल 6937 ब्रांच थे।

लाहौर से शुरू हुआ था पंजाब नेशनल बैंक,जानें घोटाले में फंसे बैंक की पूरी कहानी

6 बैंकों का अधिग्रहण कर चुका है पंजाब नेशनल बैंक

आजादी के बाद से पीएनबी अब तक 6 बैंकों का अधिग्रहण कर चुका है। 1951 में पीएनबी ने नई दिल्ली स्थित भारत बैंक लिमिटेड का अधिग्रहण किया था। 1961 में इसने बिहार के डालमियानगर स्थित यूनिवर्सल बैंक ऑफ इंडिया को अपने में मिला लिया था। 1962 में पीएनबी ने इंडो कमर्शियल बैंक और 1986 में हिंदुस्तान कमर्शियल बैंक का अधिग्रहण कर लिया। 1993 में पीएनबी ने नई दिल्ली के एक और बैंक न्यू बैंक ऑफ इंडिया और 2003 में केरल के कोझिकोड स्थित नेदुनंगडि बैंक का अधिग्रहण कर लिया। इसके साथ बैंक की शाखाएं देश में उत्तर से लेकर दक्षिण तक पसरती चली गईं। कारोबार के लिहाज से बैंक अब काफी बड़ा हो चुका था।

जानें पंजाब नेशनल बैंक में किसकी कितनी हिस्सेदारी

31 दिसंबर, 2013 में बैंक द्वारा घोषित आंकड़ों के अनुसार, पीएनबी में भारत सरकार की 58.87 प्रतिशत, विदेशी संस्थागत निवेशक यानी एफआईआई के 17.51 प्रतिशत, इंश्योरेंस कंपनियों के 15.46 प्रतिशत, व्यक्तिगत शेयरधारक 4.05 प्रतिशत, बैंक/वित्तीय संस्थान/म्यूचुअल फंड/यूटीआई के 3.02 प्रतिशत और अन्य की 1.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है। मार्च 2016 तक बैंक में कुल 70801 कर्मचारी कार्यरत थे। बैंक के 8 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं। बैंक के 764 शहरों में 10681 एटीएम हैं।

Business News inextlive from Business News Desk