- सीबीगंज जीटीआई के पास पाइप लाइन डैमेज

- मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड

BAREILLY:

सीबीगंज जीटीआई के पास सीयूजीएल की बिछी पाइप्ड नैचुरल गैस (पीएनजी) डैमेज हो गयी। कटी पाइप से प्रेशर के साथ गैस निकलने लगी, जिससे मौके पर अफरा- तफरी का माहौल बन गया। अच्छा रहा कि गैस में आग नहीं लगी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद सीयूजीएल इंचार्ज प्रकाश जैन को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही गैस सप्लाई का मेन वॉल्व बंद कर दिया गया। मौके पर पहुंचे सीयूजीएल कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद कटी हुई लाइन को सही कर गैस की सप्लाई शुरू की। इस बीच पीएनजी उपभोक्ताओं के यहां गैस की समस्या उत्पन्न हो गई।

100 पीएनजी उपभोक्ता रहे प्रभावित

सीयूजीएल का सीबीगंज जीटीआई के पास पीएनजी लाइन बिछी हुई हैं। लाइन के पास की किसी और कंपनी का काम फ्राइडे को चल रहा था। कंपनी ने इस बात की कोई सूचना सीयूजीएल को नहीं दी थी। जेसीबी से गड्ढे खोदने के दौरान दोपहर 3.15 पर पीएनजी लाइन में कट लग गया। जिसके कारण गैस प्रेशर के साथ बाहर निकलने लगी। पीएनजी लाइन का मेन वॉल्व बंद कर गैस की सप्लाई रोक दी गई। सीयूजीएल कर्मचारियों को लाइन ठीक करने में करीब 3 घंटे का समय लग गया। शाम 6 बजे के लाइन सही हो सकी। सीयूजीएल इंचार्ज प्रकाश जैन ने बताया कि सीबीगंज, वेस्टर्न कॉलोनी और कर्मचारी नगर के करीब 100 पीएनजी उपभोक्ता पाइप लाइन कटने से प्रभावित रहे।