agra@inext.co.in

AGRA : साइबर शातिरों ने एक फार्मा कंपनी में काम करने वाले युवक को निशाना बना लिया। पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर अकाउंट में रुपये जमा करा लिए। जब रुपयों की डिमांड कम नहीं हुई तो युवक को ठगी का अहसास हुआ। पीडि़त ने थाना न्यू आगरा में मामले की शिकायत की है।

ऑनलाइन किया एप्लाई

मऊ रोड, खंदारी निवासी युवक फार्मा कंपनी में कर्मचारी है। कुछ दिन पहले उसने अपने बहन और भाई के नाम से नेट पर एक पेट्रोल पम्प की साइट पर जाकर पेट्रोल पम्प डीलरशिप के लिए एप्लाई किया। आवेदन स्वीकार भी हो गया। इसके बाद कंपनी को आवेदन फॉर्म के साथ आधार कार्ड, पेन कार्ड, मार्कशीट व जमीन के कागज भी भेज दिए।

खाते में जमा कराए रुपये

कंपनी की तरफ से उन्हें 62500 रुपये की इनवॉयस जारी की गई। रुपया जमा कराने के लिए अकाउंट नंबर दिया गया। उन्होंने अकाउंट में रुपया जमा करा दिया। इसके बाद कंपनी ने एक और इनवॉयस जारी की जो 1750400 की थी। बिना जमीन को देखे फिर से इनवॉयस आने पर शक हुआ। बैंक जाकर पता किया तो अकाउंट नंबर कंपनी का न होकर किसी और का था।

थाने में की शिकायत

अब शातिर लगातार रुपया जमा कराने के लिए उसके सम्पर्क में हैं। पीडि़त को डर है कि कहीं उसके अकाउंट का दुरुपयोग न हो जाए। कंपनी का ऑफिस नोएडा बताया, लेकिन जब वहां जाकर पता करवाया तो वहां पर कोई ऑफिस न होकर किसी का निवास स्थान है। पीडि़त ने पुलिस से गुहार लगाई है कि गूगल पर गलत जानकारी को हटाया जाए ताकि अन्य किसी के साथ इस तरह की घटना न हो। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Crime News inextlive from Crime News Desk