- इसी महीने हुई है शादी, मायके और ससुराल वाले भिड़े

UNNAO: गंगाघाट थाना क्षेत्र के गांव सकठूखेड़ा में शुक्रवार को नवविवाहिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया। पति ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पति का आरोप है मोबाइल पर किसी के गलत मैसेज आने पर उसे टोका था इसी के बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके विपरीत मायके वालों का कहना है कि दहेज को लेकर उसे प्रताडि़त किया जा रहा था इससे ऊबकर जहर खाया। अस्पताल में इन्हीं आरोप प्रत्यारोप को लेकर मायके और ससुराल वाले आपस में ही भिड़ गए। जमकर बहस के साथ नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। यह देख स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हे बाहर कर किसी तरह शांत कराया।

मोबाइल बना मुसीबत

उक्त गांव निवासी लक्ष्मीशंकर का विवाह श्रीराम निवासी बदनाखेड़ा की बेटी रीतू के साथ इसी माह हुआ था। शुक्रवार को किसी बात पर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। रीतू ने जहरीला पदार्थ खा लिया। पति ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसकी सूचना पाकर रीतू के पिता और भाई तथा अन्य परिवार के लोग जिला अस्पताल उसे देखने पहुंचे। जहां पति ने आरोप लगाया कि रीतू के मोबाइल पर किसी के गलत मैसेज आ रहे थे। इसी लिए से उसे डाटा था। यह सुनकर मायके वाले भड़क गए उन्होंने पति पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाया। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी। दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई। विवाद बढ़ता इसके पहले ही स्वास्थ्य कर्मियों ने डाट डपट उन्हे वार्ड से बाहर कर विवाद शांत कराया।