- डीजीपी के निर्देश पर पुलिस नशे के खिलाफ चला रही अभियान

- पुलिस ने शुक्रवार को नंदा की चौकी से 3 पेटी शराब के साथ दो आरोपियों को पकड़ा

DEHRADUN: दून पुलिस द्वारा डीजीपी के निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को लेकर पुलिस ने शुक्रवार को बीते क्0 दिनों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। पुलिस के अनुसार इस दौरान अवैध शराब के साथ फ्ब् आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जबकि एनडीपीएस एक्ट में फ्क् आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

अवैध शराब के साथ फ्ब् आरोपियों को किया अरेस्ट

ख्क् मार्च से दून पुलिस डीजीपी के निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। इन दस दिनों में पुलिस ने अवैध शराब को लेकर फ्फ् मामलों में फ्ब् आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से पुलिस ने 9ब्0 बोतल अवैध देशी व अंग्रेजी शराब एवं ख्भ् लीटर कच्ची शराब बरामद की है। जिसमें पुलिस ने 8 कच्ची शराब की भट्टी और ब्00 लीटर लहन भी नष्ट किया। वहीं, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई करते हुए ख्8 मामलों में फ्क् आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनसे भ्.भ् ग्राम चरस, 7भ्.ख्क् ग्राम स्मैक, म्.भ्भ् ग्राम गांजा, भ्.ख् ग्राम डोडा पोस्त, 7फ्.ख् किलो भांग पत्ती और ब्0 नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए। शुक्रवार को भी पुलिस ने प्रेमनगर में नंदा की चौकी से दो आरोपियों से फ् पेटी देशी शराब की बरामद की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।