आरटीओ में शुक्रवार को पसरा रहा सन्नाटा, नहीं दिखे बाहरी युवक

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने प्रकाशित की थी खबर

Meerut। आरटीओ कार्यालय में बाबुओं की कुर्सी पर काम कर रहे दलालों का मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया। जिसके तहत पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक दलालों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के इस एक्शन से शुक्रवार को विभाग के अधिकतर काउंटर पर सन्नाटा पसरा रहा। आटीओ डॉ। विजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को पुलिस ने विभाग में कुछ युवकों से पूछताछ की थी। इनमें अधिकतर बाहरी युवक थे, जिनका विभाग से कुछ लेना-देना नहीं था। इस मामले में पुलिस ने किसी प्रकार की जानकारी नही दी है।

बाबुओं का खेल

गौरतलब है कि आरटीओ विभाग बाबुओं और दलालों के खेल को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने प्रकाशित किया था। मामला संज्ञान में आते ही विभागीय स्तर पर बाहरी युवकों की सूची संबंधित थाने को भी दी गई थी। इसके आधार पर आधा दर्जन से अधिक दलालों को परिसर के अंदर व बाहर से गिरफ्तार किया गया था। हालांकि पुलिस ने मामूली पूछताछ के बाद छोड़ दिया था।