एसएसएल और डायमंड जुबिली हास्टल में सघन चेकिंग अभियान

पीसीबी में 5वां निष्कासन, हत्याकांड का आरोपी निकला बीएससी का छात्र

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पीसीबी हास्टल में रोहित शुक्ला हत्याकांड के चौथे दिन भारी पुलिस बल और विवि प्रशासन की टीम ने मिलकर सर सुन्दर लाल और डायमंड जुबिली छात्रावास में घुसकर सघन जांच अभियान चलाया. एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव की अगुवाई में सीओ, कर्नलगंज इंस्पेक्टर और कई थाने की फोर्स मौजूद रही. साथ में विवि के चीफ प्रॉक्टर प्रो. राम सेवक दुबे, डीएसब्ल्यू प्रो. हर्ष कुमार, सुरक्षा अधिकारी अजय प्रताप सिंह, वार्डेन प्रो. शिव प्रसाद शुक्ला एवं प्रो. वीके राय, सुपरिटेंडेंट डॉ. संतोष कुमार सिंह एवं डॉ. विनम्र सेन सिंह आदि मौजूद रहे. उधर, पीसीबी हास्टल में हत्याकांड के आरोपियों में शामिल प्रशांत उपाध्याय के बारे में पता चला कि वह बीएससी फ‌र्स्ट ईयर का छात्र है. इसका भी निष्कासन कर दिया गया है. इससे पहले हास्टल में रह रहे तीन छात्र जो मुकदमे में शामिल थे का निष्कासन किया जा चुका है. इसके अलावा एक अन्य छात्र का भी निष्कासन किया गया था.

एसएसएल में सप्लाई होती थी लड़कियां

तलाशी में कुल 46 कमरों में अवैध लोगों को चिन्हित किया गया जो दूसरे के नाम पर रहते पाए गए. उनके कमरे को सीज कर दिया.

कक्ष संख्या 64 में बहुत सारे कागजात पुलिस ने कब्जे में लिये.

यह कागजात एक आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति के थे जो छात्रावास का वैध छात्र नहीं है.

कागजातों में पैसा वसूली की रसीदें और आपत्तिजनक तमाम अन्य जानकारियां हैं

पांच लावारिस बाइकों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया.

हास्टल के पूरे स्पोर्ट ब्लाक में अवैध कब्जा पाया गया.

छात्रों ने बताया कि हास्टल में लड़कियां भी लाई जाती थी. यह जानकारी एसपी सिटी ने दी.

कार्रवाई सुबह 09:30 बजे से 02 बजे तक चली.

डीजे में अच्युतानंद गैंग का कब्जा

इस छात्रावास के कुल 45 कमरे सीज किए गए. जिसे छोड़कर लोग भाग गए थे.

इन कमरों में वैध अन्त:वासियों के नाम पर दूसरे लोग रहते थे.

छात्रावास से दो लावारिस बाइकों को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

हास्टल के 12 एवं 13 नम्बर कमरे में कुछ रजिस्टर और डायरी मिली. जिसमें अवैध वसूली की डिटेल दर्ज थी.

चेकिंग में पता चला कि यहां स्व. अच्युतानंद शुक्ला गैंग के लड़कों का कब्जा था.

यहां कार्रवाई 02 से 5:30 बजे तक चली.

चार पहिया बैन, साइकिल से चलें

छात्रावास में हीटर का प्रयोग न करें.

यदि कक्ष या बरामदे में कभी भी हीटर पाया गया तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी.

जो छात्र कूलर रखना चाहते हैं वे अधीक्षक से अनुमति प्राप्त करें.

छात्रावास में केवल साइकिल रखना नियमानुसार है एवं दो पहिया वाहन अधीक्षक से अनुमति लेकर ही रख सकते हैं.

चार पहिया वाहन रखना किसी भी स्थिति में छात्रावास परिसर में वर्जित है.

दोनों हॉस्टल में सघन तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान तमाम आपत्तिजनक वस्तुएं मिली हैं. कुल 91 कमरों को सील किया गया है. सात बाइकें जब्त की गयी हैं.

बृजेश श्रीवास्तव

एसपी सिटी, प्रयागराज