BAREILLY: सुल्फे का सुट्टा लगाकर नशे की दुनिया में गुम हो रहे यंगस्टर्स पर अब सिटी पुलिस लगाम लगाएगी। मंडे को आई नेक्स्ट में उजागर किए गए नशे के इस नए धंधे को पुलिस विभाग ने गंभीरता से लिया। एसएसपी जे रविंद्र गौड ने बताया कि अगर कोई चोरी छिपे सुल्फे का सेवन करता पाया जाएगा तो उस पर एक्शन लिया जाएगा। साथ ही उसके जरिए इसका कारोबार कर रहे लोगों को भी पुलिस अपनी गिरफ्त में लेने की कोशिश करेगी। मंडे के ईश्यू में आई नेक्स्ट ने बताया था कि किस तरह से सिटी के कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स इस नशे का शिकार बन रहे हैं, जिससे उनकी हेल्थ और फ्यूचर पर बुरा इंपैक्ट पड़ रहा है।

अगर कोई स्टूडेंट चोरी छुपे नशा करते मिलता है तो उसके खिलाफ सख्ती की जाएगी। सुल्फे की बिक्री का मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराई जाएगी।

जे रवींद्र गौड, एसएसपी