--SSP के निर्देश पर जिले में ग‌र्ल्स कॉलेजेज के बाहर शोहदों के खिलाफ शुरू हुए अभियान में रूरल एरिया से पकड़े गए 15 मजनू

-लेकिन शहर में नहीं हुई एक भी गिरफ्तारी

VARANASI

बुलानाला, चेतगंज, राजघाट और बीएचयू ये ऐसे इलाके हैं जहां से ग‌र्ल्स को गुजरना किसी चैलेंज से कम नहीं लेकिन लगता है आजकल यहां जमे रहने वाले शोहदे शरीफ हो गए हैं क्योंकि यहां पुलिस वालों को कोई शोहदा हाथ नहीं लग रहा है। ये हम नहीं बल्कि खुद पुलिस का मानना है। दरअसल एसएसपी ने जिले भर के ग‌र्ल्स कॉलेजेज के बाहर मंडराने वाले शोहदों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया है। जिसके बाद पुलिस ने हर तरफ मजनूओं की धरपकड़ की शुरुआत की। इस दौरान रूरल के लोहता, बड़ागांव, कपसेठी, रोहनिया सहित कई अन्य थाना क्षेत्रों में स्थित कॉलेजेज के बाहर से कुल क्भ् शोहदे गिरफ्तार हुए लेकिन शहर में एक भी मजनू हत्थे नहीं चढ़ा।

अभियान से पहले पकड़े थे तीन

ये चौंकाने वाली बात इसलिए भी है क्योंकि दो दिन पहले शुरू हुए इस अभियान से तीन दिन पहले ही लंका पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र के एक ग‌र्ल्स कॉलेज के पास ईव टीजिंग करने के आरोप में तीन शोहदों को पकड़ा था। जिन्हें बाद में जेल भेज दिया गया था। इसके बाद किसी भी इलाके से अब तक एक भी शोहदा नहीं पकड़ा जा सका है। हालांकि सिटी में ग‌र्ल्स कॉलेजेज के बाहर पुलिस के अचानक एक्टिव होने से भी शोहदों में डर बढ़ा है इस कारण ये अब यहीं कम ही नजर आ रहे हैं। एसएसपी नितिन तिवारी के मुताबिक ये अभियान अभी जारी रहेगा क्योंकि ईव टीजिंग एक बड़ी समस्या है और इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाये जायेंगे। डॉयल क्00 भी ग‌र्ल्स की इसमें पूरी मदद करेगा। बस ग‌र्ल्स आगे आयें और शोहदों व मनचलों की हरकतों को बर्दाश्त न कर पुलिस से शिकायत करें।

पकड़े कई लेकिन

-शुक्रवार से शुरू हुआ है शोहदों के खिलाफ अभियान

- फूलपुर में पांच

- रोहनिया में एक, बड़ागांव में पांच

- लोहता में पकड़े गए तीन मनचले

-लेकिन सिटी में किसी भी थाना क्षेत्र से नहीं हुई कोई गिरफ्तारी।

- जबकि ऐसे कई इलाके हैं जो ईव टीजिंग के लिए बदनाम हैं।

बदनाम इलाके

- बुलानाला, मैदागिन, गोदौलिया, लंका, राजघाट, चेतगंज, रामकटोरा, कैंट आदि।