KANPUR : रिपब्लिक डे पर शहर में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम रहेंगे। शहर का एक-एक कोना, मॉल्स, सिनेमा हॉल, रेलवे व बस स्टेशन के साथ धर्मिक स्थलों पर पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स पैनी नजर रखेगी। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स व रिमोट ऑपरेटेड ट्वॉयज पर भी पुलिस की खास निगाह बनाए हुए है। वजह है आईबी और खुफिया एजेंसीज से मिले इनपुट्स। जिसके मुताबिक, आतंकी संगठनों के निशाने में यूपी के कुछ खास जिले हैं जिसमें मोस्ट सेंसिटव सिटी कानपुर भी शामिल है। खुफिया एजेंसीज की ओर से पुलिस को दी गई सूचना के मुताबिक, आतंकी अपनी साजिश को अंजाम देने के लिए रिमोट से चलने वाले बच्चों के खिलौने और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का यूज कर सकते हैं।

 

अतिसंवेदनशील शहर

कानपुर की गिनती न सिर्फ प्रदेश बल्कि देश के अतिसंवेदनशील शहरों में होती है। यहां आतंकी समेत अनेक बड़े क्रिमिनल्स का मूवमेंट रहता है। पूर्व में शहर पर कई बड़े हमले हो चुके हैं। जिनमें कुछ साल पहले स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले कुकर बम विस्फोट भी है। ऐसे में खुफिया एजेंसियों के हवाले से मिली सूचना से आला ऑफिसर्स के कान खड़े हो गए हैं। आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए पुलिस ने नए सिरे से अपनी रणनीति बनाई है। शहरवासियों को भी इस मौके पर एक्स्ट्रा अलर्टनेस बरतने की अपील की गई है।

 

खुफिया एजेंसियों ने किया अलर्ट

आतंकी हाईटेक हो गए हैं। वे दहशत फैलाने के लिए नई-नई टेक्नोलॉजी का सहार ले रहे हैं। साथ ही ऐसी चीजों को हथियार के रूप में यूज कर रहे हैं जिन पर पुलिस का शक न जाए। इसी कड़ी में आतंकियों ने तबाही फैलाने के लिए बच्चों के खिलौने और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को हथियार बनाया है। आईबी और खुफिया एजेंसी के इनपुट के मुताबिक इस बार आतंकी रिमोट से चलने वाले और हवा में उड़ने वाले खिलौने का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वे टैडीवियर जैसे खिलौने को भी कहीं पर रखकर दहशत फैला सकते हैं

 

टारगेट पर हैं भीड़ वाले इलाके

खुफिया एजेंसी के मुताबिक आतंकी के टारगेट पर भीड़ वाले इलाके है। वे सेंट्रल स्टेशन, बस स्टेशन, धार्मिक स्थल समेत अन्य भीड़ वाले इलाके में दहशत फैला सकते है। इसके लिए वे वहां पर कोई खिलौना या इलेक्ट्रानिक गैजेट्स प्लांट कर सकते हैं। जिसे देखते हुए पुलिस ने भी कड़ी रणनीति बना ली है। जिसके तहत वे खिलौने समेत अन्य सामान पर पैनी नजर रखेंगे। इसके अलावा बस अड्डे, सेंट्रल स्टेशन समेत अन्य जगह पर किसी भी संदिग्ध वस्तु को न छूने का एनाउंस किया जा रहा है।

 

तीसरी आंख से शहर पर नजर

एसएसपी यशस्वी यादव के मुताबिक पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। स्टेशन, बस अड्डा, मॉल्स, धार्मिक स्थलों सहित सघन आबादी वाले एरियाज में तलाशी व धरपकड़ अभियान तेज कर दिया गया है। फरार अपराधियों की तलाश में भी ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही हैं। शहर की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। शहर में लगे सीसी टीवी कैमरों के जरिए ऑफिसर्स चौबीस घंटे शहर के हालात पर नजर रखे हैं। संदिग्धों के मोबाइल सर्विलांस पर लगा दिए गए हैं। डॉयल 100 की गाडि़यां भी मुस्तैद रहेंगी।

 

'गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर संदिग्ध की तलाशी और चप्पे-चप्पे पर नजर रखने का निर्देश फोर्स को दिया गया है। एक दिन पहले ऑपरेशन आल आउट, फ्लैश आउट चलाने के साथ सघन चेकिंग भी की जाएगी। कानपुराइट्स से भी अपील है कि वो अवेयर रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गड़गड़ी की आशंका पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। '

-यशस्वी यादव, एसएसपी

 

'गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमलों को लेकर पुलिस अभी से अलर्ट है। आईबी और खुफिया की रिपोर्ट के चलते खिलौने और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और खिलौने पर पुलिस की खास नजर रहेगी। साथ ही संदिग्ध पर नजर रखने के लिए खुफिया को लगाया गया है। '

आरके चतुर्वेदी, डीआईजी

 

 

 

 

 

]]>