BAREILLY: लोगों की दीपावली सेफ रहे इसके लिए पुलिस और फायर डिपार्टमेंट ने भी पूरी तैयारी की है। वेडनसडे रात पुलिस ने सिटी के होटलों, स्टेशन और रोडवेज पर चेकिंग की। सिटी की फोर्स के साथ-साथ पुलिस ऑफिस, एसपीओ, पीएसी और आरएएफ भी तैनात रहेगी। शहर को फ्म् सेक्टर में बांटा गया है। सीसीटीवी कैमरों से भी संवेदनशील स्थानों पर नजर रखी जा रही है। खुफिया विभाग के अलर्ट के बाद डीएम ने भी पूरे जिले में अलर्ट जारी किया है। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

8 जोन में बांटा शहर

आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए फायर डिपार्टमेंट ने शहर को 8 जोन में बांटा है। इसके तहत भ् बड़ी गाडि़यां सिटी में बारादरी, प्रेमनगर, रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, क्00 फुटा रोड, जीआईसी ग्राउंड कोतवाली के पास मौजूद रहेंगी। इसके अलावा एक छोटी गाड़ी सुभाषनगर एरिया में रहेगी। दो छोटी गाडि़यां सिटी में मोबाइल रहेंगी जो तंग गलियों में पहुंचेंगी।

पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के हेल्पलाइन नंबर

पुलिस कंट्रोल रूम- क्00, 9ब्भ्ब्ब्0फ्क्07

फायर कंट्रोल रूम - ख्भ्म्7098, 9ब्भ्ब्ब्क्8भ्0फ्, 9ब्भ्ब्ब्क्8भ्0ख्