-एक माओवादी के मारे जाने की सूचना, पलामू के झुनझुना पहाड़ के पास भिड़ंत

-एक लड़की समेत कई नक्सलियों के घायल होने की भी खबर, बिहार की ओर भागे माओवादी

-सर्च अभियान में तीन रायफल, पिट्ठू आदि बरामद

पलामू : नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के झुनझुना पहाड़ के पास गुरुवार को सुरक्षा बलों व भाकपा माओवादी के नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। करीब दो घंटे तक दोनों ओर से गोलियों की बरसात होती रही। पांच सौ राउंड फाय¨रग हुई। सुरक्षाबलों ने लांचर से ग्रेनेड दागे तब जाकर कहीं नक्सलियों के हौसले पस्त हुए। इसमें एक नक्सली के मारे जाने की सूचना है, जबकि एक लड़की समेत कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना है। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली बिहार की ओर भाग गए। गोलीबारी खत्म होने के बाद सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे सर्च अभियान में नक्सलियों के तीन रेगुलर रायफल, पिट्ठू आदि मिले हैं। मृत नक्सली की पहचान नहीं हो सकी है।

पेट्रोलिंग पर थी पुलिस टीम

गुरुवार की दोपहर सीआरपीएफ व जिला पुलिस बल के जवान नियमित गश्त पर निकले थे। अभियान में शामिल जवानों का एक दल पैदल चल रहा था। इसी बीच सुरक्षा बलों के पहाड़ी क्षेत्र में प्रवेश करते ही पहले से घात लगाए नक्सलियों ने फाय¨रग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल लिया। कुछ ही देर में सारा क्षेत्र गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजने लगा। मुठभेड़ में सीआरपीएफ ने ग्रेनेड लांचर का भी प्रयोग किया। एक दिन पहले मंगलवार को ही थाना क्षेत्र के एक स्कूल से दो केन बम बरामद किए गए थे। वहीं पिछले हफ्ते नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी पोकलेन व अन्य मशीनों को फूंक दिया था।