हत्या में प्रयुक्त 32 बोर की पिस्टल व कारतूस बरामद

20 हजारी को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

Meerut। पिता की हत्या का

बदला लेने के लिए प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने वाले को 20 हजारी हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी राजेश पांडेय ने पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 16 अप्रैल को कंकरखेड़ा में रोहटा रोड स्थित शिवा प्रॉपर्टीज के दफ्तर में प्रॉपर्टी डीलर हरेंद्र चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

यह था मामला

हरेंद्र मूल रूप से मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना का निवासी था। इस मामले के मुख्य आरोपी आभास त्यागी निवासी नारंगपुर थाना सरूरपुर ने अदालत में सरेंडर कर दिया था, जबकि उसका भाई प्रभास फरार था और उस पर 20 हजार रुपये का इनाम था। मंगलवार को बन्नू मियां कालोनी पार्क के पास रोहटा रोड से प्रभास को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 32 बोर की पिस्टल व कारतूस बरामद किए गए हैं। उसने बताया कि पिता गुरु की हत्या का बदला लेने के लिए हरेंद्र को मारा गया था। हत्याकांड में अंकित राजपूत भी शामिल था। मूल रूप से अंकित बिहार का रहने वाला है और दोस्त होने के नाते हत्या में उसने सहयोग किया था। हालांकि, वह बिहार में कहां का रहने वाला है इसकी जानकारी नहीं है। फिलहाल वह पुलिस की पहुंच से दूर है। दूसरी ओर तीन दिन पूर्व हत्याकांड के एक आरोपित विजय वर्मा निवासी रोहटा रोड ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।