यह था मामला
मवाना के मावी गांव की रहने वाली अपराजिता पुत्री राजेंद्र सिंह मटौरा में इंटर कॉलेज में ग्यारहवीं की छात्रा है। सोमवार को अपराजिता कॉलेज से करीब बारह बजे अपनी एक सहेली के साथ वापस घर लौट रही थी। जिसको गांव से कुछ ही दूरी पर बाइक सवार तीन युवकों ने रोका था। इन युवकों में से एक ने अपराजिता से बात करने की कोशिश की। अपराजिता ने इंकार कर दिया था। इसके चलते बाइक सवार युवकों में से नरेश नाम के युवक ने अपराजिता के ऊपर तेजाब फेंक दिया था। इसके बाद तीनों वहां से फरार हो गए थे.

पुलिस को चाहिए था सही सलामत

अपराजिता को मेरठ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं आरोपी की तलाश की जा रही थी कि अचानक थाना इंचार्ज के फोन पर उसका फोर घनघना उठा था। जिसमें आरोपी ने खुद को भोजपुर गाजियाबाद का नरेश पुत्र खीमा गुर्जर बताया था। जो मवाना में किराए पर रहता है। उसने कहा था कि 'वह थाने आएगा तो पीटोगे तो नहीं, वह विचार कर रहा है कि या तो थाने आ जाएगा या फिर सुसाइड कर लेगा। यह सुनकर पुलिस के होश उड़ गए थे। उसको आरोपी भी चाहिए था और वह भी सही सही सलामत।

पकड़ा गया
पुलिस को जहां उसकी सुसाइड की बात से डर लगा हुआ था, वहीं आरोपी की सही सलामत गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही थी। आखिरकार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जहां उसने पुलिस के सामने कबूला कि तेजाब उसी ने ही फेंका था। उसका लड़की के साथ पिछले एक साल से अफेयर था। जिसकी रोज उससे बातचीत होती थी। उसके घर के फोन पर बातचीत होती थी। अब वह उससे शादी करना चाहता था। लेकिन वह इससे इंकार कर रही थी। इसको लेकर उसने गुस्से में आकर उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया.

अब भी करना चाहता है शादी
आरोपी ने पुलिस और मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि भले ही लड़की का चेहरा जल गया हो, वह उससे अब भी शादी करने को तैयार है। वहीं पुलिस ने लड़की से भी पूछताछ की। अब आरोपी के ऊपर आईपीसी की धारा 326क के अनुसार मुकदमा कायम किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी नरेश के अन्य दो साथियों की तलाश में लगी है। जिनका अभी कोई सुराग नहीं लगा है। इन दोनों को भी इस अपराध का पूरा-पूरा दोषी माना जा रहा है। इनके खिलाफ भी इसी धारा के तहत कार्रवाई होगी.

"मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया है। बाकी साथियों की तलाश की जा रही है। जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा."
- एमएम बेग, एसपी देहात