पुलिस को शक, तीनों चौथे चरण के चुनाव में कर सकते थे गड़बड़ी

-जगपाल, राजीव और बब्लू को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा, तीनों को भेजा जेल

>BAREILLY: कैंट पुलिस ने बभिया और कांधरपुर के तीन बदमाशों को ट्यूजडे रात गिरफ्तार किया है। तीन में से दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की लेकिन पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों में से एक सिपाही का हत्यारोपी और दूसरा सिपाही के हत्यारोपी को गोली मारने का आरोपी है। वहीं तीसरा जानलेवा हमले का मुल्जिम है। जिस एरिया के बदमाशों को पकड़ा गया है उस एरिया में 29 अक्टूबर को चुनाव भी है। पुलिस ने आशंका जताई कि बदमाश चुनाव में गड़बड़ी भी कर सकते थे। पुलिस तीनों की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है।

बदमाशों के पास से मिले तमंचे

एसएचओ कैंट ने बताया कि बभिया चौकी इंचार्ज को सूचना मिली थी कि बभिया का बदमाश राजीव गांव में आया हुआ है। राजीव सिपाही अनिरूद्ध का हत्यारोपी है और जमानत पर चल रहा था। पुलिस ने जब उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। उसके पास से तमंचा बरामद हुआ है। वहीं पुलिस ने सिपाही के हत्यारोपी बबलू को गोली मारने वाले आरोपी जगपाल की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी तो उसने भी पुलिस पर फायरिंग की लेकिन पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया। उसके पास से भी तमंचा बरामद हुआ है। इसके अलावा पुलिस ने 307 के मुल्जिम कांधरपुर निवासी बबलू को भी गिरफ्तार कर लिया है।