मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
सीओ छत्ता करूणाकर राव ने बताया कि सोमवार रात को थाना छत्ता इंस्पेक्टर भानू प्रताप सिंह ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। आस्था सिटी, जीवनी मण्डी के पास से पांच आरोपी ओमवीर निवासी सैंया, राजकुमार निवासी नगला पदी, सुनील उर्फ पांच किलो निवासी ताजगंज, रवि निवासी ताजगंज और प्रमोद निवासी सकरौली, एटा को गिरफ्तार कर लिया.  चोरों की निशानदेही पर पांच बाइक, चार एक्टिवा, एक वेस्पा स्कूटर और छह कटी हुईं एक्टिवा बरामद कर ली। पूछताछ में गिरोह ने लगभग 31 दो पहिया वाहनों की चोरी करना क बूल किया है।
पुलिस टीम को इनाम
चोरों ने बताया कि वे व्हीकल्स को अन्य राज्यों और अन्य डिस्ट्रिक्ट में दो से तीन हजार रुपये में बेंच देते थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

बदमाशों की है क्रिमिनल हिस्ट्री
गिरोह में शामिल सुनील उर्फ पांच किलो का आपराधिक रिकॉर्ड है। वह अपने साथी ओमवीर के साथ 2009 में इरादत नगर में पुलिस पर फायरिंग कर चुका है। उस पर अपहरण, लूट और हत्या के प्रयास सहित छह मुकदमे चल रहे हैैं। ओमवीर पर चार, राजकुमार पर पांच, रवि पर तीन और कबाड़ी प्रमोद पर दो मुकदमे दर्ज हैं.

पेचकस की बनाई मास्टर की

पुलिस की पूछताछ में शातिर ओमवीर ने बताया कि वह थाना छत्ता क्षेत्र से रेकी कर बाइक को गायब कर देते थे। उसने बताया कि वे सब लाइट के जाने और दिन छिपने का इंतजार करते थे। ओमवीर सिंगी गली मोड़ पर सरेशाम बाइक चोरी करते रंगे हाथ पब्लिक ने दबोचा था। शातिरों ने पेचकस को ही मास्टर-की बना रखा था, जिससे वह पुरानी दो पहिया वाहनों के लॉक एक पल में खोल लेते थे।
रास्ते में ही छोड़ देता था बाइक
पिछले कई महीनों सेे सिंगी गली, पीपल मण्डी और गुलाबखाने से दर्जनभर बाइक और एक्टिवा चोरी हुए थे। जिसमें से कुछ बाइक आधा किलोमीटर क्षेत्र में खड़े मिल गए। ओमवीर ने बताया कि रास्ते में चलते चलते बंद हो हो जाने पर बाइक छोड़कर चला जाता था।


मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
सीओ छत्ता करूणाकर राव ने बताया कि सोमवार रात को थाना छत्ता इंस्पेक्टर भानू प्रताप सिंह ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। आस्था सिटी, जीवनी मण्डी के पास से पांच आरोपी ओमवीर निवासी सैंया, राजकुमार निवासी नगला पदी, सुनील उर्फ पांच किलो निवासी ताजगंज, रवि निवासी ताजगंज और प्रमोद निवासी सकरौली, एटा को गिरफ्तार कर लिया.  चोरों की निशानदेही पर पांच बाइक, चार एक्टिवा, एक वेस्पा स्कूटर और छह कटी हुईं एक्टिवा बरामद कर ली। पूछताछ में गिरोह ने लगभग 31 दो पहिया वाहनों की चोरी करना क बूल किया है।
पुलिस टीम को इनाम
चोरों ने बताया कि वे व्हीकल्स को अन्य राज्यों और अन्य डिस्ट्रिक्ट में दो से तीन हजार रुपये में बेंच देते थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
बदमाशों की है क्रिमिनल हिस्ट्री
गिरोह में शामिल सुनील उर्फ पांच किलो का आपराधिक रिकॉर्ड है। वह अपने साथी ओमवीर के साथ 2009 में इरादत नगर में पुलिस पर फायरिंग कर चुका है। उस पर अपहरण, लूट और हत्या के प्रयास सहित छह मुकदमे चल रहे हैैं। ओमवीर पर चार, राजकुमार पर पांच, रवि पर तीन और कबाड़ी प्रमोद पर दो मुकदमे दर्ज हैं।
पेचकस की बनाई मास्टर की पुलिस की पूछताछ में शातिर ओमवीर ने बताया कि वह थाना छत्ता क्षेत्र से रेकी कर बाइक को गायब कर देते थे। उसने बताया कि वे सब लाइट के जाने और दिन छिपने का इंतजार करते थे। ओमवीर सिंगी गली मोड़ पर सरेशाम बाइक चोरी करते रंगे हाथ पब्लिक ने दबोचा था। शातिरों ने पेचकस को ही मास्टर-की बना रखा था, जिससे वह पुरानी दो पहिया वाहनों के लॉक एक पल में खोल लेते थे।
रास्ते में ही छोड़ देता था बाइक
पिछले कई महीनों सेे सिंगी गली, पीपल मण्डी और गुलाबखाने से दर्जनभर बाइक और एक्टिवा चोरी हुए थे। जिसमें से कुछ बाइक आधा किलोमीटर क्षेत्र में खड़े मिल गए। ओमवीर ने बताया कि रास्ते में चलते चलते बंद हो हो जाने पर बाइक छोड़कर चला जाता था।