साथियों का साथ

एसपी क्राइम उदय शंकर ने पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि परतापुर बाइपास स्थित आर्किड फोर्ड शोरूम में नई अशोकपुर कंकरखेड़ा के निवासी सोनू गुर्जर ने अशोकपुर निवासी बलराज, तेल मंडी कासमपुर निवासी आनंद, रोहटा निवासी सोनू उर्फ टैपो व अशोकपुरी निवासी लोकेश के साथ मिलकर डकैती डाली थी। सोनू पहले शोरूम में गार्ड के रूप में काम भी कर चुका है।

मोबाइल ने पकड़वाया

एसपी क्राइम के मुताबिक, बदमाशों ने डकैती के दौरान मोबाइल इस्तेमाल किया था। इसी आधार पर पुलिस बदमाशों तक पहुंची थी। इसके अलावा बदमाशों से दो एलसीडी, दो लैपटॉप, दो सोनी हैंडीकैम, शोरूम की पैकिंग पॉलीथिन के बंडल,  साइकिल, दरवाजा काटने वाला कटर,  दो तमंचे और चाकू बरामद कि या है। एसपी ने बताय कि सोनू गुर्जर ने बताया कि दस लाख का कैश लूटने का प्लान बनाया  था। उन्होंने 11 माह पहले डकैती की वारदात को अंजाम देने की भी बात कबूली है।

निकालने पर था खफा

सोनू गुर्जर को कंपनी से निकाल दिया गया था, तभी से वह शोरूम लूटने की साजिश रच रहा था। गत वर्ष हुई डकैती की वारदात फर्जी खुलने पर सोनू का दुस्साहस बढ़ गया था। उसने इस बार दस लाख की नगदी लूटने की नीयत से धावा बोला था, लेकिन लॉकर नहीं खुलने से रकम बच गई थी।