राह चलते लोगों के मोबाइल छीनने वाले चार उचक्कों को पुलिस ने पकड़ा

ALLAHABAD: 'इश्क ने गालिब निकम्मा बना दिया, वरना हम भी आदमी थे काम के' ये शायरी तो आपने जरूर सुनी होगी। लेकिन कोई गर्लफ्रेंड के चक्कर में उचक्का बल जाए, ये नहीं सुना होगा। जार्जटाउन थाने की पुलिस के हाथ आए चार युवकों की हकीकत यही सामने आई है। सोमवार को इन्हें गिरफ्तार किया गया। दो साथी मौके से फरार हो गए। इनके पास से चोरी के 17 मोबाइल व अन्य सामान मिले हैं।

राह चलते लोगों को बनाते थे निशाना

जार्जटाउन पुलिस के हत्थे चढ़े उचक्कों को मीडिया के सामने पेश करते हुए एसपी सिटी सिद्धार्थ मीणा ने बताया कि नैनी निवासी अर्पित केसरवानी, हर्षित तिवारी, अंकित निषाद और विशाल कुमार भारतीया को पन्ना लाल रोड स्थित मजार के पास से गिरफ्तार किया गया। इसी गिरोह के नैनी में रहने वाले अजय त्रिपाठी व राहुल पासी भागने में सफल रहे। अभियुक्तों ने बताया कि गर्लफ्रेंड की जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने चोरी और छिनैती शुरू की। रोज शाम को बाइक से नैनी से इलाहाबाद आते और रास्ते में मोबाइल पर बात करते लोगों को निशाना बनाते थे। सीओ आलोक मिश्रा ने बताया कि अभियुक्त हाईस्कूल से इंटर तक की पढ़ाई कर चुके हैं। आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। एसपी सिटी ने चोरों को गिरफ्तार करने पर एसओ जार्जटाउन राजकुमार शर्मा, एसआई धर्मेद्र कुमार, मनोज सिंह व अनिल यादव, सुरेश द्विवेदी, मो। अहमद व अन्य को इनाम देने की घोषणा की।