PATNA : नौबतपुर थाना क्षेत्र में व्यापारियों से रंगदारी मांगने वाले तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये तीनों मुचकुन गिरोह के इशारे पर वारदात को अंजाम देते थे। ये लोग क्षेत्र में हत्या, अपहरण और फिरौती की मांग कर रहे थे। मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एसएसपी मनु महाराज ने बताया नौबतपुर थाना क्षेत्र में लगातार व्यापारियों से शिकायत मिल रही थी कि उनके साथ रंगदारी मांगा जा रहा है। इसके बाद हमने एक टीम गठित की। हमारी टीम इसमे जांच कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गिरोह के सदस्य जहानाबाद में है। इसके बाद एक टीम वहां पर पहुंची और वहां से इस गिरोह के किशन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

रंगदारी के लिए देते थे धमकी

ये गिरोह क्षेत्र के व्यापरियों से रंगदारी मांगते थे और नहीं देने पर उन्हे डराते थे और जान से मारने की धमकी भी देते थे। लोग डर से इन्हे रुपए दे देते थे। कई बार लोगों से बहस होती थी। इसके बाद कई लोगों ने शिकायत की थी और पुलिस ने गिरोह को पकड़ लिया।