PATNA : पुलिस की सक्रियता से कई बड़ी लूट की घटना होने से बाल बाल बच गई है। पुलिस से थोड़ी सी भी चूक हो जाती तो दो बड़ी लूट की घटना हो जाती। घटना को अंजाम देने जा रहे दोनों कुख्यातों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार जितु और मुकेश काफी शातिर अपराधी हैं और यह पूर्व में भी कई बड़ी वारदात कर चुके हैं।

कैदी वैन पर किए थे बमबारी

पटना पुलिस ने दावा किया है कि जिन बदमाशों को पकड़ा गया है उन्होने ही कैदी वैन पर बमबारी की थी। इस घटना की साजिश बेऊर जेल के अंदर से रची गई थी। पुलिस का कहना है कि पटना में लूट की दो बड़ी घटना के प्लान की सूचना एसएसपी मनु महाराज को मिल गई थी। इसके बाद एसएसपी ने अगमकुंआ, थाना पुलिस को अलर्ट कर दिया था। पुलिस टीम ने शीतला मंदिर के पास से जितु और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों अपराधियों ने बताया कि वह चंद्रशेखर पार्क के पास एवं डॉक्टर दंपती को लूटने की योजना बना रहे थे। वह पटना सिटी के गुड़ की मंडी के पास एक व्यापारी से भी 25 लाख लूटने का प्लान कर रहे थे। एसएसपी मनु महाराज ने बताया की गिरफ्तार जितु और मुकेश महतो पूर्व में हुए कैदी वैन पर बमबारी करने के मामले में शामिल रहे हैं।