- आतंकी संगठन से जुड़े होने का संदेह

- विभिन्न जांच एजेंसियों ने देर रात की पूछताछ

GORAKHPUR: नेपाल बार्डर पर एक बड़ी कार्रवाई थर्सडे लेटनाइट हुई। सुरक्षा एजेंसी की एक टीम ने सोनौली में छिपे दो संदिग्धों को उठाया। सर्च ऑपरेशन के बाद टीम उनको किसी गोपनीय स्थान पर लेकर चली गई। दोनों संदिग्धों के एक आतंकी संगठन से जुड़े होने के संकेत मिले हैं। खुफिया विभाग की तरफ से कुछ संदिग्धों के बार्डर पार करने की सूचना मिली। बताया गया कि एक आतंकी संगठन से जुड़े लोग बार्डर पार करके गोरखपुर के रास्ते घुसने की फिराक में हैं। यह सूचना आने के बाद सुरक्षा एजेंसी एक्टिव हो गई। नेपाल बार्डर पर निगरानी बढ़ा दी गई। थर्सडे इवनिंग जांच पड़ताल के दौरान सुरक्षा एजेंसी उन तक पहुंच गई। लेट नाइट दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई। आशंका जताई जा रही है कि उनके अन्य साथी एक्टिव हैं। पकड़े गए लोगों के पास से फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, लेकिन किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की।

पहले से बार्डर पर जारी किया था अलर्ट

आतंकी हमलों को देखते हुए बार्डर पर अलर्ट जारी किया गया था। डीजीपी हेडक्वार्टर से नेपाल बार्डर पर विशेष निगरानी का निर्देश जारी किया गया। इसके साथ विभिन्न खुफिया एजेंसियों और सुरक्षा एजेंसियों के लोग भी सक्रिय हो गए। पिछले ब्8 घंटे से विशेष निगरानी की जा रही थी। नेपाल के रास्ते से होकर आतंकी गोरखपुर होते आसानी से विभिन्न जगहों पर चले जाते हैं। लोकसभा इलेक्शन के दौरान गोरखपुर तहरीक ए तालिबान से जुड़े दो आतंकियों को एटीएस ने अरेस्ट किया था। दोनों ने सुरक्षा एजेसियों को बताया था कि वे गोरखपुर, दिल्ली में बड़ी वारदात अंजाम देने को आए थे।