दोबारा शुरू हुई फैसिलिटी

यूं तो शादियों में माउंटेड पुलिस और पुलिस बैंड की बुकिंग का ट्रेंड काफी पुराना है, लेकिन सिटी में यह सुविधा पिछले कुछ सालों से ही शुरु हुई है। इस फैसिलिटी का फायदा उठाकर मैरेज को शाही लुक की इच्छा रखना वाले शाहपुर एरिया के निवासी जितेन्द्र शाही पिछले दो दिनों से पुलिस बैंड और माउंटेड पुलिस की बुकिंग के लिए चक्कर लगा रहे हैं। हालांकि उनके मैरेज डेट पर ऑलरेडी बैंड और माउंटेड पुलिस की बुकिंग हो चुकी है।  

बुकिंग है ईजी

आरआई लाइन देवी दयाल ने बताया कि मैरेज फंक्शन में पुलिस बैंड और माउंडेट पुलिस की लिमिटेड बुकिंग की जाती है। डेली कई एप्लीकेशन आते हैं, लेकिन कुछ की ही बुकिंग अप्रूव होती है। उन्होंने बताया कि कि पुलिस बैंड और माउंटेड पुलिस की बुकिंग के लिए अलग एप्लीकेशन देनी होती है। इसके लिए एसएसपी ऑफिस में एप्लीकेशन दी जाती है और वहां से परमिशन मिलने के बाद बुकिंग कंफर्म होती है। बुकिंग अमाउंट कस्टमर को जमा करना पड़ता है और उसकी रसीद भी कस्टमर को दी जाती है। यह पैसा सरकारी खाते में जमा कराया जाता है।

क्या है रेट-

पुलिस बैंड - 3 हजार रुपए

माउंटेड पुलिस- 5 हजार रुपए

(दो घंटे की बुकिंग के लिए)

मैरेज सीजन में पुलिस बैंड और माउंटेड पुलिस की बुकिंग के लिए कई आवेदन आ रहे हैं। बुकिंग के लिए एसएसपी ऑफिस में आवेदन किया जाता है। कैश जमा करने पर कस्टमर को रसीद भी जाती है।

देवी दयाल, आरआई पुलिस लाइन