LUCKNOW : पुलिस महकमे में नागरिक पुलिस और पीएसी के 42520 पदों पर सिपाहियों की सीधी भर्ती-2018 की लिखित परीक्षा आगामी 18 और 19 जून को होगी। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोमवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्रदेश के 56 शहरों के 860 केंद्रों में यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। हर जिले में एएसपी रैंक के अफसर को परीक्षा का नोडल अधिकारी भी बनाया जाएगा। ध्यान रहे कि इसके जरिए नागरिक पुलिस के 23,520 और पीएसी के 18 हजार सिपाहियों की भर्ती होनी है।

 

ऐलान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक वर्ष पूर्व किया था

इसका ऐलान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक वर्ष पूर्व किया था। यह परीक्षा ऑफलाइन होनी है जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें निगेटिव मार्किंग का नियम भी लागू होगा और प्रत्येक गलत उत्तर पर आधा नंबर काट लिया जाएगा। भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्पडेस्क का इंतजाम भी किया है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान फोटो पहचान पत्र के लिए ई-आधार कार्ड मान्य नहीं होगा। वहीं परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों का बॉयोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन होगा।