-असलहे के बल पर लूटकांड के आरोपियों को चौबेपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच ने दबोचा

 

varanasi@inext.co.in

VARANASI : चौबेपुर थाना के मोलनापुर में दस मार्च को असलहे के बल पर हुई लूट में शामिल अंतरजनपदीय कुख्यात दो लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए. चौबेपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच ने लुटेरों के कब्जे से लूट के 75 हजार रुपये, चोरी एक बाइक और पिस्टल कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को एसएसपी आंनद कुलकर्णी ने आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया. एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि पकड़े गये आरोपी रामबाबू सोनकर व अरमान दोनों सैदपुर, गाजीपुर के निवासी है. जिसमें रामबाबू कुख्यात लुटेरा है जिसकी तलाश गाजीपुर पुलिस को भी काफी दिनों से थी. यह इनामिया शिवा बिन्द का साथी भी है. घटना की तफ्तीश को एसपी क्राइम ज्ञानेंद्रनाथ व एसपीआरए एमपी सिंह ने दो टीम गठित की थी.

 

पुलिस को देखते ही झोंका फायर

क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह व चौबेपुर थानाध्यक्ष शैलेश मिश्रा को इंफॉरमेशन मिली कि मोलनापुर लूटकांड के आरोपी किसी घटना को अंजाम देने के लिए चौबेपुर थाना के चंद्रावती चौराहे से गुजरने वाले हैं. तत्काल टीम एक्टिव हुई और गाजीपुर रोड पर निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास चेकिंग शुरू की गई. तभी दो युवक बाइक पर सवार होकर आते हुए दिखाई दिए, पुलिस फोर्स देख वापस लौटने लगे तो शंकावश पुलिस ने पीछा किया तो फायरिंग करने लगे. पुलिस ने दोनों को कुछ दूर जाकर दबोच लिया. दस मार्च की रात में चौबेपुर थानाक्षेत्र के मोलनापुर गांव में काशी प्रसाद यादव घर में घुसकर आधा दर्जन बदमाशों ने असलहे के बल पर एक लाख 55 हजार रुपये, आभूषण, एटीएम आदि सामान लूट ले गए थे. सीओ पिंडरा अनिल कुमार राय ने बताया कि घटना में शामिल दो अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है.