PATNA : बिहार में शराबबंदी लागू है। आए दिन पुलिस शराब के तस्करों को पकड़कर जेल भेज रही है। इसके बाद भी राजधानी में शराब की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को पुलिस ने गोपालगंज इलाके से 102 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इसके साथियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा

पुलिस को सूचना मिली कि शहर गोपालपुर थाना क्षेत्र के मितंचक के एक निजी मकान में अवैध शराब की सप्लाई हो रही है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल एक निजी मकान में छापेमारी की। इस दौरान मकान से भारी मात्रा में शराब मिली। मकान में छापेमारी के दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पहले से ही सतर्क पुलिस ने भूषण सिंह के पुत्र रंजीत कुमार को दौड़ाकर गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग के 750 एमएल के 102 बोतलें बरामद की है। भाना प्रभारी अजीत कुमार की मानें तो मुखबिर की सूचना के आधार पर निजी मकान में जब छापेमारी की गई। जिसमें भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है।