-पुलिस ने पार्लियामेंट इलेक्शन में रुपयों के इस्तेमाल होने के शक में पकड़ा

VARANASI: कचहरी पुलिस चौकी के पास गुरुवार की दोपहर पुलिस ने दो लोगों को क्ख् लाख रुपये कैश संग पकड़ा। पुलिस ने ये कार्रवाई चुनाव में इन रुपयों के इस्तेमाल होने की शंका पर की।

करानी थी जमीन की रजिस्ट्री

सारनाथ के योगेन्द्र प्रताप सिंह ने उमरहा में अपनी जमीन बेचकर चंद्रावती में जमीन खरीदी है। इसी की रजिस्ट्री के लिए उन्होंने गुरुवार को लेढ़ूपुर स्थित काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक से अपने एकाउंट से बारह लाख रुपये निकाले और उसे बैग में रखकर कचहरी की ओर निकले। इसी बीच कचहरी चौराहे पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया और बैग चेक कराने को कहा। इस पर योगेन्द्र ने पुलिस से बताया कि बैग में रुपये हैं और वो जमीन की रजिस्ट्री कराने जा रहे हैं लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी। योगेन्द्र का आरोप है कि इस बीच दो कांस्टेबल्स ने उनसे रुपये की डिमांड कर उन्हें छोड़ने को कहा। तब उन्होंने अपने पास मौजूद कैश को बैंक से निकालने के सबूत दिए और कचहरी चौकी इंचार्ज की बैंक मैनेजर से फोन पर बात भी कराई लेकिन पुलिस ने रुपये कैंट थाने भेज दिए। पुलिस की सूचना पर इनकम टैक्स ऑफिसर्स ने थाने पहुंच रुपये कब्जे में ले लिया। जांच जारी है।