- 18 जनवरी को पुष्पांजलि ग्रुप के मालिक के खाते से निकाले थे 98 लाख

- जालासाज ने धनराशि से खरीदे थे कई भूखण्ड

- पुलिस ने किया खुलासा नकदी समेत अन्य सामान बरामद

आगरा। आयकर विभाग द्वारा सीज बिल्डर के बैंक खाते से 98.70 लाख रुपये निकालने की साजिश पांचवीं पास ने रची थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत उसके साढ़ू को दबोच लिया। आरोपियों से 43.20 लाख रुपये भी बरामद किए। मामले में एचडीएफसी बैंक के असिस्टेंट मैनेजर समेत चार लोगों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।

18 जनवरी को पुष्पाजंलि ग्रुप के मालिक मयंक अग्रवाल के एचडीएफसी बैंक खाते से 98 लाख 70 हजार रुपये जालसाज धर्मेन्द्र ने अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए थे। इसकी जानकारी मयंक अग्रवाल को दो सप्ताह बाद जब हुई, तब बैंक का स्टेटमेंट निकाला गया। जालसाज ने इस धनराशि से कई प्लाट फर्जी नाम पते से खरीद डाले आगरा से मुम्बई तक पैसा इंवेस्ट कर डाला। मामले को खुद एसएसपी अमित पाठक देख रहे थे। मंगलवार को पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी ने बताया मुख्य आरोपित धर्मेद्र सिंह निवासी गांव मढ़ी थाना डौकी को गिरफ्तार किया है। साजिश में शामिल उसके साढ़ू विकास सिंह निवासी लक्ष्मी नगर थाना कोतवाली, मथुरा को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने धर्मेद्र सिंह से 42 लाख 73 हजार रुपये, विकास से 47 हजार रुपये बरामद किए हैं। इसके अलावा लैपटाप, तीन कंप्यूटर मॉनीटर और सीपीयू भी मिले हैं। जिनकी कीमत सवा लाख रुपये है। आरोपित धर्मेद्र ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह छठवीं फेल है।

टीम में ये रहे मौजूद

एसओ हरीपर्वत महेश चंद गौतम

एसआई राजकुमार यादव, अमित कुमार, अरुण कुमार सर्विलांस प्रभारी, सोनू कुमार, विजय कुमार, संदीप आदि शामिल रहे।