-बगैर लाइसेंस के आबादी के बीच रखे थे पांच लाख के पटाखे

-तहसीलदार ने मारा छापा, पुलिस हिरासत में कारोबारी

NAWABGANJ: सख्ती के बाद भी लोग बगैर लाइसेंस के पटाखे बेच जा रहे हैं। मंगलवार को तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मकान में चल रहे गोदाम में छापामार कर लाखों की कीमत के पटाखे पकड़े। मौके पर दो भाइयों को हिरासत में ले लिया।

व्यापारी ने की शिकायत

कस्बे के खारजा मार्ग पर शंभू दयाल गुप्ता अपने भाई नीटू गुप्ता के साथ बाबूराम धर्मशाला के पास किराना का कारोबार करते हैं। ट्यूजडे को तहसील दिवस में एक व्यापारी ने शिकायत की नगर के बीचोबीच आतिशबाजी का बड़े पैमाने पर कारोबार हो रहा है। एसडीएम रजनीश राय ने तत्काल तहसीलदार मलखाल सिंह व कोतवाल देवराज राठी को कार्रवाई के निर्देश दिए। दोपहर क्ख् बजे तहसीलदार ने पुलिस टीम के साथ नगर के खारजा मार्ग पर शंभू दयाल गुप्ता के मकान पर छापामारा। टीम को मकान के पहली व दूसरी मंजिल पर अलग अलग दो गोदाम मिले, जिनमें भारी मात्रा में पटाखे थे। मौके से फुलझड़ी, महताव आदि आतिशबाजी बरामद हुई।

सालों से चल रहा था बारूद का कारोबार

शंभूदयाल गुप्ता अपने भाइयों के साथ अर्से से आतिशबाजी का कारोबार कर रहे हैं। पुलिस से साठगांठ कर यह धंधा किया जा रहा था। बता दें कि कस्बे में पटाखों के कई गोदाम आबादी के बीच चल रहे हैं।

कोट

छापामारी में लाखों रुपये की आतिशबाजी बरामद हुई है। दो कारोबारियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

-देवराज राठी, कोतवाल