- होली के त्योहार पर खपत को लाई गई थी

- 1250 पेटी शराब पकड़ी, तस्कर हुए फरार

फीरोजाबाद। होली के त्योहार पर शराब की अधिक खपत को लेकर शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं। एका पुलिस ने बाहरी प्रांत से तस्करी कर लाई गई लाखों रुपये की शराब पकड़ी है। शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई गई है। यह एक ट्रक, मेटाडोर और दो बोलेरो में लाई गई थी। एक बोलेरो में सपा का झंडा लगा हुआ था।

मंगलवार रात एसओ जनवेद सिंह फोर्स के साथ गश्त पर थे। वह नगला भजना से पबरई गांव की ओर वांछित की तलाश में जा रहे थे। थोड़ा आगे नहर किनारे सूनसान वाले इलाके में कुछ गाडि़यां खड़ी थी। रात्रि में कई वाहन सूनसान वाले स्थल पर खड़ा देख एसओ का माथा ठनका। वह गाडि़यों की तरफ मुड़े तो कुछ लोग उनमें से छोटे वाहनों में पेटियां रख रहे थे। पुलिस को देख वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने ट्रक संख्या एचआर39बी- 5035, मेटाडोर संख्या यूपी 84टी-1799, एक बोलेरो लोडर संख्या यूपी 82टी-2037, एक बोलेरो संख्या यूपी82यू-5567 को कब्जे में ले लिया। बोलेरो वाहन पर सपा का झंडा लगा हुआ था। इनके अलावा मौके से हीरोहोंडा डीलक्स मोटरसाइकिल बिना नंबर की भी बरामद हुई है। सभी वाहनों में शराब लदी हुई थी। पुलिस सभी वाहनों को कब्जे में लेकर थाने आई। इन वाहनों में कुल 1250 पेटी शराब निकली है, जिनमें करीब 60 हजार क्वार्टर हैं। इनकी कीमत करीब 40 लाख रूपये बताई गई है। क्वार्टर पर गोवा प्रीमियम व्हिस्की फॉर सेल अरुणाचल प्रदेश लिखा हुआ है। एका एसओ जनवेद सिंह यादव ने बताया शराब तस्करी कर लाने की सूचना मिल रही थी। तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए हैं। वाहनों के नंबरों की जानकारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। कार्रवाई में उपनिरीक्षक मुकेश कुमार चतुर्वेदी, हरवीर सिंह, यतेंद्र सिह चौहान, कांस्टेबल रवि कुमार यादव, मुकेश कुमार, हरवीर सिंह शामिल रहे।