-ट्रक में भरी थी चंडीगढ़ की नैना प्रीमियम व्हिस्की ब्रांड, दो गिरफ्तार

मथुरा: गर्वमेंट ऑफ इंडिया मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस कैंटीन लखनऊ के नाम पर अम्बाला से भेजी जा रही नैना प्रीमियम व्हिस्की से भरे ट्रक को गुरुवार रात 10.45 बजे स्वाट और वृंदावन पुलिस ने हाईवे स्थित छटीकरा तिराहे से बरामद किया है। पकड़ी शराब की कीमत करीब 52 लाख रुपये आंकी गई है। दो लोगों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।

रामा रोडवेज प्राइवेट लिमिटेड विवेक विहार दिल्ली के दस टायरा ट्रक एचआर 61-5077 में अम्बाला से तस्करी की लाई जा रही शराब की सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी सीबी सिंह, एसआइ हरीश वर्धन और इंस्पेक्टर वृंदावन उदय प्रताप सिंह ने हाईवे पर घेराबंदी की थी। छटीकरा तिराहे पर ट्रक को पुलिस टीमों ने पकड़ लिया। शुक्रवार को एसएसपी डॉ। राकेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि पलपल जनपद के थाना हथीन क्षेत्र के गांव भीमसीका निवासी मुबारिक मेव और मेवात के थाना ताबडू क्षेत्र के गांव बाबला निवासी मुनफैद मेव को गिरफ़तार किया है। ट्रक में 900 पेटी नैना प्रीमियम व्हिस्की मेड इन चंडीगढ़ की शराब भरी थी। दोनों से बरामद दस्तावेज भी गर्वमेंट ऑफ इंडिया मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस कैंटीन लखनऊ के नाम थे। दरियाफ्त में मालूम हुआ कि दस्तावेज फर्जी हैं। पकड़ी गई शराब की कीमत 52 लाख रुपये के आंकी जा रही है। बरामद शराब के मामले में डिस्टलरी और ट्रांसपोर्टर से भी पूछताछ की जाएगी। दोनों आरोपी लखनऊ कानपुर, इटावा और फिरोजाबाद में डिमांड पर शराब की खेप लेकर आते थे। शराब माफिया के नेटवर्क की जानकारी करने के लिए पुलिस टीम को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि तस्कर पुलिस, आरटीओ और वाणिज्य कर विभाग को गुमराह करने के लिए आर्मी के दस्तावेज तैयार कराकर शराब तस्करी में संलिप्त थे। पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी भी मौजूद थे। स्वाट टीम प्रभारी सीबी सिंह, एसआइ हरीश वर्धन सिह, इस्पेक्टर वृंदावन उदय प्रताप सिंह, सिपाही अरुण और अर¨वद को एसएसपी ने पांच हजार रुपये का इनाम दिया है।