- आगरा एसटीएफ ने की निहाल सिंह की पुलिया पर कार्रवाई

- कैंटर में भरी थी 535 देशी और 57 पेटी अंग्रेजी शराब

टूंडला: चुनाव के दौरान क्षेत्र में बड़ी तादाद में जा रही अवैध शराब से भरी कैंटर को आगरा एसटीएफ ने चालक सहित पकड़ लिया। कैंटर में देशी और अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। एसटीएफ ने कैंटर को पचोखरा थाने में खड़ा करा दिया है।

शनिवार दोपहर आगरा एसटीएफ के सीओ प्रशांत कुमार को सूचना मिली कि एटा रोड टूंडला पर हरियाणा शराब से भरी कैंटर चुनाव के लिए जा रही है। उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम को टूंडला भेजा गया। एटा रोड निहाल सिंह की पुलिया के समीप एसटीएफ ने कैंटर को रुकवा लिया। अपने आप को घिरता देख कैंटर चालक भागने लगा। तभी पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे दबोच लिया। पूछने पर उसने अपना नाम सर्वेश यादव पुत्र स्व.गोपीराम यादव निवासी ग्राम गूलेपुरा थाना चोबिया जनपद इटावा बताया। पूछताछ में पकड़े गए चालक ने बताया कि वह शराब को चुनाव के लिए लेकर जा रहा था। उसे कई स्थानों से ऑर्डर मिले थे। जिसकी खेप देने के लिए ही वह आया है। इससे पहले कि वह शराब पहुंचा पाता एसटीएफ ने पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक कैंटर में 535 पेटी देशी और 57 पेटी अंगे्रजी शराब भरी हुई थी। जिसमें अंग्रेजी की ऑफिसच् च्वॉइस ब्लू, इंपेरियल ब्लू, मेक डबल और रॉयल स्टेग हैं। पुलिस पकड़े गए चालक से पूछताछ कर रही है कि शराब क्षेत्र में और कहां-कहां भेजी गई है। पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।