- थाना सिकंदरा में पकड़ी शराब की खेप

- पुलिस ने मौके से दो तस्कर भी दबोचे

आगरा। थाना सिकंदरा पुलिस ने विधानसभा चुनाव में खपाने के लिए लाई जा रही हरियाणा की शराब की खेप पकड़ी। दो आरोपियों को बंधक बनाया। थाना क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा शराब का जखीरा पकड़ा गया है। पुलिस के अनुसार शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपये है।

चेकिंग के दौरान पकड़ा

एनएच-2 भगवती ढाबा व लखनपुर के पास एसएसआई गिरीश चंद गौतम पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। उस दौरान दिल्ली की तरफ से एक कार आती दिखी। रोकने पर पुलिस ने उसकी चेकिंग की तो उसमें 25 पेटी तस्करी कर लाई जा रही अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस ने माल को जब्त कर लिया। मौके से दो युवकों को हिरासत में लिया, जबकि एक फरार हो गया। पूछताछ में युवकों की निशानदेही पर लखनपुरा में एक मकान से 345 पेटी शराब और बरामद की गई। इंस्पेक्टर थाना सिकंदरा ब्रजेश कुमार पाण्डेय के मुताबिक पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपये है। पकड़े गए तस्करों के नाम भूपेंद्र उपाध्याय पुत्र रामगोपाल निवासी मूल मुरसान हाथरस, हाल निवासी बाईपुर, देव कुमार निवासी एमआईजी 58 ब्लॉक ए शास्त्रीपुरम व फरार आरोपी का नाम प्रताप निवासी घटिया आजम खां हरीपर्वत बताया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में एसएसआई गिरीश गौतम के अलावा एसआई सत्येंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल धर्मेद्र कुमार, सत्यपाल, चालक राजीव कुमार, चालक अमित कुमार आदि शामिल रहे।