- पनवारी के बाल मुकं द कॉलेज में थी पुलिस भर्ती परीक्षा

- कक्ष निरीक्षक की जांच में संदिग्ध मिलने पर पकड़ा युवक

आगरा। सिकंदरा के बाल मुकंद इंटर कॉलेज में पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर पकड़ा गया। कॉलेज प्रबंधन द्वारा उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामले में तीन युवकों को जेल भेजा गया।

थंब इंप्रेशन से सामने आई डिटेल

सिकंदरा के पनवारी स्थित बाल मुकुंद आदर्श इंटर कॉलेज में मंगलवार को पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक मशीन से थंब इंप्रेशन कराई जा रही थी। बिहार का रहने वाला जय कुमार भी परीक्षा में शामिल होने पहुंचा था। थंब इंप्रेशन कराते ही परीक्षार्थी जय कुमार के स्थान पर हेमंत की डिटेल सामने आ गई। कक्ष निरीक्षकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि उसे पैसे देकर लाया गया था। उम्मीदवार हेमंत के भाई ने उसके स्थान पर जय कुमार को परीक्षा दिलाने का प्लान तैयार किया था। मामले में हेमंत और उसके भाई को भी गिरफ्तार किया गया। सिकंदरा थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।