पुलिस भी नहीं पहचान पाई, मौके पर जाकर की कार्रवाई

सड़क पर शराबियों ने बना रखा था ओपन बार

आगरा। एक तरफ एसएसपी ने साइकिल पर कई जगहों पर जाकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया, तो अब एसपी सिटी भी एक्शन में आते नजर आ रहे हैं। दो दिन पहले एसपी सिटी की गुपचुप कार्रवाई ने सभी के होश उड़ा दिए। सादा कपड़ों में एसपी सिटी संजय प्लेस पहुंच गए, जहां पर सड़क सरेआम शराब पीने वालों पर कार्रवाई की।

अचानक से आए अधिकारी

शनिवार की शाम एसपी सिटी प्रशांत वर्मा सादा कपड़ों में संजय प्लेस स्पीड कलर लैब के पीछे पहुंच गए। वहां पर खुलेआम ऑन रोड जाम से जाम टकरा रहे थे। एसपी सिटी ने माहौल देखा तो कुछ नजदीक चले गए। शराबी आराम से जाम खींच रहे थे। एसपी सिटी सब नोट कर रहे थे। वहां पर उन्होंने पुलिस गश्त का जायजा लिया।

थाने में मची अफरा-तफरी

एसपी सिटी के आने की जानकारी पर थाने में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में फोर्स मौके पर पहुंचा। मौके पर पहुंचे एक एसआई को इशारा कर एसपी सिटी ने बुलाया पर वह एक बार तो पहचान नहीं सके। लेकिन बाद में पुलिस ने आठ शराबियों को मौके से पकड़ लिया। सभी को थाने लाकर कार्रवाई की गई।